scorecardresearch
 

Do Patti Trailer: जुड़वा बहन के सच-झूठ का पर्दाफाश करेंगी काजोल, लवस्टोरी में छ‍िपी मर्डर मिस्टी

फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. काजोल के साथ फैंस एक बार फिर कृति सेनन को देखेंगे. कृति डबल रोल में नजर आएंगी. 'दो पत्ती' से टीवी के लाडले बेटे शाहीर शेख ने हिंदी मूवीज में डेब्यू किया है. फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement
X
फिल्म दो पत्ती का पोस्टर
फिल्म दो पत्ती का पोस्टर

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में शुमार काजोल, कृति सेनन को किसी फिल्म में एकसाथ देखना वाकई में बड़ी ट्रीट है. फैंस की ये विश फिल्म 'दो पत्ती' के साथ पूरी हो गई है. मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

ये मूवी दो जुड़वा बहनों की कहानी है. जिनमें प्यार तो दूर-दूर तक नहीं है. अगर उनके रिश्ते में कुछ बचा है तो वो है नफरत. इन बहनों की जिंदगी में एक भूचाल आया है. दोनों बहनों के सच और झूठ के खेल का पर्दाफाश करने काजोल उतरी हैं. वो पुलिस के दमदार रोल में दिखी हैं. वहीं कृति डबल रोल में छाई हैं. 

काजोल-कृति के बीच छिड़ी जंग

फिल्म एक एक्सीडेंट मिस्ट्री है, जिसमें कई सारा सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिल है. काजोल को ये गुत्थी सुलझानी है. ट्रेलर में दिखाया गया है कृति सेनन (सौम्या) अपने लवर ध्रुव (शाहीर शेख) के प्यार में दीवानी है. उसे पहली बार प्यार का एहसास हुआ है. दोनों की जिंदगी हैप्पी चल रही थी. लेकिन तभी इसमें कड़वाहट डालने सौम्या की जुड़वा बहन आती है. वो उनकी शादीशुदा जिंदगी को बिखेरकर रख देती है. जुड़वा बहनों में महाभारत छिड़ जाती है. सौम्या और उसकी बहन दोनों को ध्रुव चाहिए. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुलिस ध्रुव को एक्सीडेंट केस में गिरफ्तार करती है. अब काजोल को दोनों बहनों के इस उलझे केस को सुलझाना है.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

शाहीर शेख का बॉलीवुड डेब्यू

ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म से राइटर कनिका ढिल्लन और कृति सेनन ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. कनिका ढिल्लन फिल्म की राइटर भी हैं. काजोल और कृति ने इससे पहले 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' में काम किया था. 'दो पत्ती' से टीवी एक्टर शाहीर शेख का हिंदी फिल्मों में डेब्यू हुआ है. फिल्म में वो कृति सेनन के लव इंटरेस्ट बने हैं. शाहीर टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'महाभारत', 'वो तो है अलबेला', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में काम कर घर-घर में पॉपुलर हुए. 

फैंस को 'दो पत्ती' का ट्रेलर प्रॉमिसिंग लगा है. काजोल और कृति ने अपने-अपने रोल में दम दिखाया है. सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी की कहानी को लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं टीवी ऑडियंस तो अपने लाडले बेटे शाहीर की फिल्मों में एंट्री से खुश है. देखना होगा तीन बड़े सितारों से सजी ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement