दिशा पाटनी इन दिनों बीमारी के चलते घर में फंसी हुई हैं. ऐसे में दिशा अपने फेवरेट काम स्केचिंग को समय दे रही हैं. दिशा पाटनी ने अपने फेवरेट एनीमे करैक्टर के स्केच बनाकर समय बिता रही हैं. दिशा एनीमे की बड़ी फैन हैं और इन दिनों Tokyo Revengers के स्केच बना रही हैं.
दिशा ने बनाए स्केच
दिशा ने अपने स्केच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. ऐसे में दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने उनकी तारीफ की है. साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगी है. दिशा ने स्केच शेयर करते हुए लिखा, 'घर में बैठे हुए मेरी हॉबी में मेरी पहली कोशिश. आशा है मैं बेहतर कर पाऊंगी.'
Disha Patani ने बिकिनी छोड़ अपनाया देसी लुक, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
ऐसे में टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने दिशा पत्नी के पोस्ट पर कमेंट किया, 'जल्दी से ठीक हो जाओ दिशू.' बता दें कि कुछ दिनों पहले दिशा पाटनी ने अपनी अनारकली सूट पहने हुए कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इस आउटफिट को डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने बनाया था.
इन फिल्मों में कर रहीं काम
दिशा पाटनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया था. अब वह डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन 2 में नजर आने वाली हैं. इसके साथ दिशा के पास KTina, योद्धा और मलंग 2 जैसी फिल्में भी हैं.