बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने ग्लैमर वर्ल्ड की बजाय आर्मी को चुना. लोग उन्हें मेजर खुशबू पाटनी के नाम से जानते हैं. खुशबू एक्स आर्मी ऑफिसर हैं, और वो सोशल मीडिया पर वेलनेस और फिटनेस से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि खुशबू बहुत जल्द 'खतरों के खिलाड़ी 15' में भी देखी जा सकती हैं.
जितना दिशा सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं, उतनी ही खुशबू भी फैन्स के बीच छाई रहती हैं. हाल ही में खुशबू ने अपनी सफलता के पीछे का एक ऐसा दर्दनाक किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
कॉलेज के दिनों में झेलना पड़ा मेंटल एब्यूज
खुशबू हाल ही में जोश टॉक्स में अपनी कहानी बताती नजर आईं. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही इतनी कॉन्फिडेंट नहीं थीं. एक वक्त ऐसा था जब उन्हें बहुत ज्यादा मेंटल एब्यूज का सामना करना पड़ा था. खुशबू कहती हैं कि स्कूल के बाद वो साल 2008 में ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आई थीं. यहां वो पहली बार पेरेंट्स से दूर रहीं. उन्हें आजादी तो मिली थी, लेकिन साथ ही इसी दौरान मेंटल एब्यूज का भी सामना करना पड़ा था. शुरू में तो वो इसे इग्नोर करती रहीं, लेकिन एक हादसे के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.
खुशबू कहती हैं जब वो कॉलेज आई थीं तो उनका पूरा ध्यान बस पढ़ाई और करियर पर था. फर्स्ट ईयर तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन सेकेंड ईयर आते-आते मुझे पता चला कि कुछ लड़के हमारा पीछा कर रहे हैं. वो कॉलेज बस का पीछा करते थे. बाद में ऐसा होने लगा कि हम जहां जाते वो पीछा करने लगते. अब मैं कहीं भी जाती तो किसी के साथ जाती थी, अकेले नहीं रहती थी.
पब्लिक टॉयलेट में छिपकर बचाई थी जान
खुशबू आगे कहती हैं कि एक शाम वो अपने दोस्त के साथ बाहर गई थीं. तभी देखा की एक कार से कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं. तभी वो भागकर पब्लिक लेडीज टॉयलेट में जाकर छिप गईं. रात को 12 बजे तक वहीं छिपी रहीं. उसके बाद जब उनकी दोस्त आई तब वो होस्टल गईं.
खुशबू कहती हैं इस घटना ने मुझे अंदर से झकझोर दिया. मन में कई तरह के सवाल आने लगे. 'आखिर मैं कमजोर क्यों हूं, मैं क्यों विक्टिम बनी हुई हूं? मैंने कुछ गलत नहीं किया, फिर भी मुझे ही भागना पड़ रहा है'. इन्हीं सवालों ने उन्हें हिम्मत दी और वो सेना में भरती होने करे लिए तैयारी करने लगीं.
सेना में जाने का लिया फैसला
इस घटना के बाद कॉलेज में ऑर्मी ऑफिसर से मुलाकात हुई, जिन्होंने उन्हें सेना में करियर बनाने की सलाह दी. इसके बाद खुशबू ने पहली कोशिश में इंडियन आर्मी के लिए क्वालीफाई कर लिया और एक मेजर के रूप में अपनी सेवा दी. सेना में भर्ती के बाद खुशबू का कॉन्फिडेंस और बढ़ गया. मणिपुर में शांति मिशन के दौरान उन्होंने अपनी हिम्मत और काबिलियत को साबित किया.
खुशबू अब जल्द ही स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा हो सकती हैं.