बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के कारण वे अपना ज्यादा समय घर पर व्यतीत कर रही हैं. दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बिल्लियों के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
बिल्लियों संग शेयर की तस्वीरें
दिशा के पास दो बिल्लियां और पेट डॉग्स हैं, जिनको वह बेहद प्यार करती हैं. वे अक्सर दोनों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने ये पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तीनों तस्वीरों में दिशा पाटनी अपनी बिल्लियों पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं. दिशा पाटनी ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरी जैस्मिन और किटी.' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस ने अपने लाइक्स द्वारा काफी प्यार बरसाया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद दिशा ने अपने पेट डॉग बेला का एक वीडियो भी साझा किया है. उस छोटी क्लिप में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री अपने डॉग बेला के करीब जा रही है और हमें दिखा रही है कि वह बेड पर रेस्ट कर रही हैं. उनके इस वीडियो पर भी उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
दिशा पाटनी की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंटस कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, मुझे अगले जन्म में बिल्ली बनाना.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब जाकर संडे हैप्पी बना.' फैंस के अलावा बॉलिवुड सेलेब्स भी दिशा पाटनी की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. आपको याद दिला दें कि उनकी बिल्ली किटी को दिशा पाटनी ने 13 जून 2019 को अपने जन्मदिन के खास मौके पर खुद को गिफ्ट किया था.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
दिशा पाटनी वर्क फ्रंट
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (2016) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेटर एम एस धोनी का रोल प्ले किया था, वहीं दिशा उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाती नजर आई थीं. इसके बाद दिशा जैकी चैन के साथ फिल्म कुंग फू योगा (2017) में नजर आईं. पिछली बार दिशा को फिल्म राधे में देखा गया था. इससे पहले वे सलमान खान के साथ फिल्म भारत में दिखाई दी थीं. अब दिशा जल्दी ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आएंगी.