दिशा पाटनी अपने बोल्ड अवतार और कातिलाना डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. दिशा फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें डांस का भी बेहद शौक है. ऐसे में अब दिशा पाटनी ने अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर कहर ढा दिया है. दिशा ने नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'ये काली काली आंखें' के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्म किया.
दिशा ने किया सेंसुअल डांस
ॉ
ताहिर राज भसीन की इस सीरीज में 'ये काली काली आंखें' गाने का नया वर्जन रिलीज किया गया है. यह वर्जन काफी सेंसुअल और हॉन्टिंग है. शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' में यह ओरिजिनल गाना था. नए वर्जन को मैच करते हुए दिशा पाटनी भी सेंसुअल एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. साथ ही उनका अदाओं भरा डांस देखने लायक है.
नई बिकिनी फोटो में Disha Patani ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, Tiger Shroff ने दिया ये रिएक्शन
दिशा के वीडियो को नेटफ्लिक्स ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे इससे पहले भी दिशा पाटनी कई डांसिंग वीडियो बनाकर शेयर कर चुकी हैं. दिशा को डांस करना बेहद पसंद है. वह डासिंग स्टूडियो से लेकर अपनी फिल्मों के सेट्स पर डांस करती नजर आई हैं.
Tiger Shroff का सनडे मोटिवेशन, पुलअप्स करते एक्टर का VIDEO वायरल
इन फिल्मों में आएंगी नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दिशा पाटनी को पिछली बार फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया था. इसमें वह सलमान खान की हीरोइन बनी थीं. अब दिशा फिल्म 'योद्धा' में काम कर रही हैं. योद्धा, धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है. इस फिल्म में दिशा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. साथ ही दिशा पाटनी, डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी होंगी. फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतरिया हैं.