scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन-आयुष्मान खुराना को ऑफर हुई थी हंगामा 2, दोनों ने किया रिजेक्ट

डायरेक्टर प्रियदर्शन एक लंबे समय बाद हंगामा 2 फिल्म संग अपनी वापसी कर रहे हैं. क्या आपको पता है, हंगामा 2 के लिए कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स को अप्रोच किया गया था. हालांकि बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए इन दोनों ने ऑफर को ठुकरा दिया था.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन
आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयुष्मान और कार्तिक के हंगामा 2 रिजेक्ट करने पर बोलें प्रियदर्शन
  • कहा, साउथ में नहीं झेलना पड़ता रिजेक्शन
  • खुद को बताया ओल्ड स्कूल

अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी और रिमी सेन स्टारर फिल्म हंगामा के सीक्वल की घोषणा के बाद से ही इसकी कास्टिंग को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपनी इस सुपरहिट कॉमिडी फिल्मी की सीक्वल के लिए आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन को अप्रोच किया था. दोनों की ओर से रिजेक्शन मिलने के बाद इस फिल्म से मिजान जाफरी जुड़े थे. 

एक्टर्स के रिजेक्शन पर प्रियदर्शन का कहना है कि साउथ में उन्हें इस तरह के रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि वहां के एक्टर्स उनके काम से वाकिफ हैं. हालांकि प्रियदर्शन कोई इस बात से कोई गिला-शिकवा नहीं कि इन दो एक्टर्स ने फिल्में नाकार दी हैं. बल्कि प्रियदर्शन खुद कहते हैं कि एक एक्टर का अपने डायरेक्टर पर विश्वास होना बेहद जरूरी है. 

महाभारत फेम अनूप सिंह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 6 महीने में इतना बदल गए

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meezaan (@meezaanj)

44 साल की तनीषा मुखर्जी ने 4 साल पहले फ्रीज कराए एग्स, मदरहुड पर कही ये बात

ओल्ड स्कूल का होना बताई वजह 

द क्ववींट संग इंटरव्यू में प्रियदर्शन कहते हैं, साउथ में मुझे इस तरह के रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ता है. क्योंकि वहां के लोग मुझे जानते हैं. लेकिन यहां मैं उनके रिजेक्शन के लिए ब्लेम नहीं करता. अगर कोई एक्टर अपने डायरेक्टर पर विश्वास नहीं कर पाए, तो उसे फिल्म नहीं करनी चाहिए. क्योंकि तब ही चीजें कंफर्टेबल हो सकती हैं. हो सकता है आज के ये बच्चे न्यू स्कूल में काम करने में ज्यादा सहज हों क्योंकि मैं तो ठहरा ओल्ड स्कूल.  प्रियदर्शन आगे कहते हैं, हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है, इसलिए उन्हें पता होना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं और किस तरह के निर्देशक हैं. 

Advertisement

अपने पहले इंटरव्यूज में भी प्रियदर्शन इस मुद्दे पर बात करते हुए कह चुके हैं कि उन्होंने कार्तिक, आयुष्मान जैसे कई एक्टर्स को कहानी सुनाई थी, उन्होंने मना कर दिया था, शायद उन्हें लगा होगा कि मैं पुराना निर्देशक हूं जबकि मैं बस पांच साल के लिए ही इंडस्ट्री से दूर था. 

Advertisement
Advertisement