कुमकुम भाग्य की गिनती टीवी के टॉप शोज में होती है. इस शो के हर किरदार से दर्शक खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं. शो ने हाल ही में लीप ईयर लिया है. ऐसे में सभी किरदार एकदम नए अवतार में नजर आ रहे हैं
इसी बीच कुमकुम भाग्य की रिया अका पूजा बनर्जी भी अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल शो के लीप के बाद रिया के किरदार को अचानक से गायब कर दिया गया था लेकिन अब फैंस के सामने रिया एक नए ट्विस्ट के साथ नजर आने वाली हैं. चर्चा है कि शो में उनका नया लुक और हाव-भाव फिल्म ‘गली बॉय‘ के कल्कि कोचलिन के किरदार की याद दिलाएगा. पूजा इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं. पूजा का मानना है कि उनका यह नया लुक उन्हें बाकियों से अलग कर सकता है.
करीना के ट्रांसफॉर्मेशन का इंतजार कर रहे फैंस, तस्वीर देख बोले- 75 की लग रही हो
50 साल की उम्र में एक्टर का शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन, बताया अपनी फिटनेस का राज
रंगे बाल और फटी हुई जींस में दिखेगा पूजा का अल्हड़पन
लीप के बाद के अपने रोल के बारे में बात करते हुए पूजा ने बताया, ‘कुमकुम भाग्य में रिया का रोल करते हुए मुझे एक साल से ज्यादा समय हो गया है और यह किरदार निभाकर मुझे बहुत अच्छा लगा. वैसे, लीप के बाद नजर आने वाली रिया 2.0, अब तक निभाए गए मेरे सभी किरदारों से काफी अलग है. वो हाईलाइटेड बालों के साथ रग्ड जीन्स और क्रॉप टॉप्स में नजर आएगी. असल में, उसका अल्हड़पन और बेपरवाह रवैया सभी को हैरान कर देगा. यह किरदार कुछ ऐसा होगा, जिसे पहले कभी किसी ने टीवी पर नहीं देखा होगा. यह वाकई ऐसा हो सकता है, जो मुझे बाकी लोगों से अलग करता है.'
गली बॉय के कल्कि से प्रेरित है यह किरदार
पूजा आगे कहती हैं, 'जब मुझे रिया 2.0 के बारे में बताया गया, तो मैंने उसे तुरंत स्काय से जोड़ दिया, जो कि गली बॉय में कल्कि का किरदार था. इसलिए अपने पहले सीक्वेंस की शूटिंग से पहले, मैंने फिर से फिल्म देखी और कल्कि के तौर-तरीकों को समझा, ताकि मैं अपने किरदार के इस रूप को अपनी पूरी काबिलियत के साथ प्रेजेंट कर सकूं. रिया 2.0 मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग है और यही खूबी मुझे इस भूमिका को निभाने के लिए और उत्साहित करती है. यह एक चुनौती होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि फैंस मेरे किरदार के इस नए रूप को स्वीकारेंगे करेंगे और इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना उन्होंने अब तक रिया को पसंद किया है.'