scorecardresearch
 

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर लगाई अजीब फोटो, सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल

नोरा फतेही ने अपनी प्रोफाइल फोटो में एक रोबॉटिक स्ट्रक्चर की फोटो लगाई है. ये स्ट्रक्चर एक लड़की का है. साथ ही उनकी इंस्टाग्राम बायो में भी कुछ अजब सा लिखा हुआ है. उन्होंने Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 को अपनी बायो में लिखा हुआ है.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही इंडियाज बेस्ट डांसर में धमाल बचाने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. नोरा का डांस और नए वीडियो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि अब उनकी चर्चा एक अलग बात को लेकर हो रही है. असल में नोरा फतेही ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो (DP) को बदलकर एक अजीब सी फोटो को लगा लिया है. इसे लेकर फैन्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. 

नोरा फतेही ने अपनी प्रोफाइल फोटो में एक रोबॉटिक स्ट्रक्चर की फोटो लगाई है. ये स्ट्रक्चर एक लड़की का है. साथ ही उनकी इंस्टाग्राम बायो में भी कुछ अजब सा लिखा हुआ है. उन्होंने Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 को अपनी बायो में लिखा हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20 रख दिया है और नोरा की प्रोफाइल फोटो को अपनी प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाया हुआ है. 

नोरा फतेही की प्रोफाइल फोटो और बायो

 

टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल का नाम और प्रोफाइल फोटो

ऐसे में क्या ये किसी नई म्यूजिक वीडियो के आने का संकेत है? लगता तो कुछ ऐसा ही है. बता दें कि नोरा फतेही टी सीरीज के बनाए बहुत से म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. पिछली बार नोरा फतेही को पछताओगे के फीमेल वर्जन में देखा गया था. शो म्यूजिक वीडियो में वे एकदम अलग अंदाज में नजर आई थीं और उन्होंने खुद इस गाने को गाया था. इसका ओरिजिनल वर्जन सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया था. इस म्यूजिक वीडियो को टी सीरीज ने ही प्रोड्यूस किया था. 

Advertisement

बता दें कि एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपने डांस से बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने के साथ-साथ स्टेज पर भी अपने डांस से खूब धूम मचाई है. हाल ही में नोरा फतेही के अपकमिंग गाने नाच मेरी रानी का रिहर्सल वीडियो किसी ने ऑनलाइन शेयर कर दिया था.

इसके बाद वीडियो को नोरा ने खुद भी शेयर कर दिया. इस वीडियो में नोरा, सिंगर गुरु रंधावा के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को पिछले दिनों नोरा फतेही ने जज किया था. उन्हें खूब पसंद किया गया और फैन्स उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement