घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं को उन दिनों में भजन या कोई भी स्प्रिचुअल म्यूजिक सुनना चाहिए. इससे बच्चे को अच्छे संस्कार मिलते हैं. लेकिन क्या बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भक्ति गीत, प्रार्थनाएं सुनी थीं? इसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी बुक में किया है.
प्रेग्नेंसी के दौरान किस तरह का म्यूजिक सुनती थीं करीना?
करीना कपूर खान ने अपनी बुक में लिखा- ''मैंने अपने प्रेग्नेंसी फेज में प्रार्थना या मेडिटेशन नहीं सुना था. मैंने उन दिनों काफी सारी जैज (jazz) सुना था. नैट किंग कोल, लुईस आर्मस्ट्रांग से लेकर अरीथा फ्रैंकलिन, नीना साइमन तक. ये म्यूजिक मुझे अलग ही दुनिया में ले जाता था. ये मेरे लिए थैरेपी के समान था. ये मेरे लिए मैडिटेशन था. मुझे लगता है हर महिला को मालूम होना चाहिए कि क्या चीज उसे शांति देती है. उसी को फॉलो करना चाहिए. ये जरूरी नहीं कोईं मंत्रा ही सुनो. कोई फेवरेट रॉक एलबम भी आपको शांति दे सकती है.''
एक-दूजे से कितने अलग हैं जेह-तैमूर? करीना ने बताया किसकी तरह दिखते हैं दोनों
करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. वे दोनों को अपनी दुनिया बताती हैं. करीना कपूर ने अभी तक अपने छोटे बेटे को मीडिया से छुपाकर रखा है. तैमूर को जिस तरह मीडिया ने घेरा था वो बिल्कुल नहीं चाहती कि जेह भी वैसा ही अनुभव करें. इसलिए करीना छोटे बेटे को पैपराजी से दूर ही रखना चाहती हैं.
धाकड़ की रैपअप पार्टी, व्हाइट ब्रालेट-पेंट में कंगना का ग्लैमरस अंदाज, Photos
करीना की फिल्मों की बात करें तो वे आखिरी बार मूवी हिंदी मीडियम में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ इरफान खान अहम रोल में थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का फैंस को इंतजार है. इसके अलावा करीना डायरेक्टर हंसल मेहता की अनाम फिल्म में भी नजर आएंगी. इस मूवी के साथ करीना कपूर निर्माता बनेंगी.