इतने सालों में, आदित्य चोपड़ा ने धूम को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बना दिया है. ये धूम (2004), धूम 2 (2006) और धूम 3 (2013) के साथ लगातार मजबूत होती गई. पिछले 12 सालों से धूम 4 की वापसी को लेकर कई खबरें सामने आई हैं. लेकिन पता चला है कि अब 2026 में, आदित्य चोपड़ा धूम 4 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
धूम 4 पर काम शुरू
सोर्स की मानें तो, आदित्य चोपड़ा ने लेखक श्रीधर राघवन के साथ मिलकर धूम 4 की स्क्रिप्ट को फाइनल करने का काम शुरू कर दिया है. "आदित्य चोपड़ा धूम 4 की कहानी और स्क्रीनप्ले पर लेखक श्रीधर राघवन के साथ मिलकर बहुत करीब से काम कर रहे हैं. फिलहाल दोनों एक ऐसी कहानी के ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं जो धूम 4 के रीबूट को लेकर बनी बड़ी उम्मीदों पर खरी उतर सके."
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, जो फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, बाइक पर होने वाले इस नए 'हाईस्ट' (चोरी मिशन) को लेकर काफी उत्साहित हैं. सोर्स ने बताया कि "धूम 4 के लिए रणबीर कपूर एकदम सही चॉइस हैं, और उनके किरदार को भी उन्हीं की पर्सनैलिटी और चार्म को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस नई धूम फिल्म को इंटरनेशनल एक्शन स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. फिल्म का लुक, विजुअल स्टाइल और कहानी कहने का तरीका YRF के मौजूदा स्पाई यूनिवर्स से बिल्कुल अलग होगा.''
2026 में होगी रिलीज
YRF की प्लानिंग है कि धूम 4 की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू की जाए, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अयान मुखर्जी सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि वॉर 2, जो 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को रिलीज होगी, उसके बाद अयान प्री-प्रोडक्शन में पूरी तरह लग जाएंगे.
इस फिल्म को 2027 में रिलीज करने की प्लानिंग है, और कोशिश होगी कि इसकी शूटिंग 2026 के अंत तक पूरी कर ली जाए.
रणबीर कपूर इस समय संजय लीला भंसाली के साथ लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वो रामायण 2 पर काम करेंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद, रणबीर 2026 की गर्मियों से धूम 4 की शूटिंग शुरू करेंगे.