बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र 85 साल की उम्र में भी अपने आप को पूरी तरह से जीवंत रखने की कोशिश करते हैं. वे बहुत डिसिप्लिन में रहना पसंद करते हैं और अपनी हेल्थ को लेकर भी कॉन्सियस रहते हैं. इस उम्र में भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में वे अच्छा तालमेल बना कर रखते हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फॉर्म हाउस में चिल करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया है. देशभर में एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है और प्रशासन इसे लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है.
कोरोना को लेकर धर्मेंद्र ने किया सचेत
धर्मेंद्र समय-समय पर अपने फॉर्म हाउस में आते रहते हैं. हाल ही में वे शूटिंग खत्म करने के बाद वे अपने फॉर्म हाउस पहुंचे हैं. फैंस संग मुखातिब होते हुए एक्टर ने कहा कि- हैलो फ्रेंड्स. एक लंबे अरसे बाद अपने फार्म में पहुंचा हूं. दिल्ली में शूटिंग कर रहा था तो शर्दी. हिमाचल में सनी के साथ घूमता रहा. वहां भी सर्दी. अब यहां पर आया तो यहां भी सर्दी. ब्लैक टी पी रहा हूं. ये कोरोना है ना जो वो नया रूप लेकर आया है. नाम बदल कर घूम रहा है. पता नहीं क्या अजीब सा नाम है. तो आप लोग मुझे जो भी समझते हैं नाना, काका, दादा, चाचा. अपना खयाल रखिए. मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं. प्लीज टेक केयर.
वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा कि- 'आप सभी को ढेर सारा प्यार.' धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर फैंस भी उनपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर बेटी ईशा देओल ने भी कमेंट किया है. ईशा ने कमेंट करते हुए लिखा कि- @aapkadharam, लव यू पापा. अपना खयाल रखिए.
Rakhi Sawant को लगा धक्का! रोते हुए बोलीं- कराई है ब्रेस्ट सर्जरी, ये डैमेज हो जाता है
रणवीर-आलिया की फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. कई सारे राज्यों में तो इसे लेकर सख्ती भी देखने को मिल रही है. धर्मेंद्र की बात करें तो एक्टर करण जौहर की नई फिल्म का हिस्सा हैं. वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे और इसी की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आएंगी. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे.