scorecardresearch
 

शबाना आजमी संग काम करने को लेकर एक्साइटेड धर्मेंद्र, कही ये बात

एक्टर इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. वे फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इसमें वे शबाना आजमी संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस बात से वे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र संग शबाना आजमी
धर्मेंद्र संग शबाना आजमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शबाना संग काम करने को एक्साइटेड धर्मेंद्र
  • 86 की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय धर्मेंद्र
  • रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे साथ

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्रा मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बुजुर्ग एक्टर्स में से एक हैं. मगर इस उम्र में भी उनका एक्टिंग के प्रति एक अलग ही आकर्षण है. वे फिल्मों में नजर आते रहते हैं. इसके अलावा वे कई सारे समारोह और रियलिटी शोज का भी हिस्सा होते हैं. एक्टर इनदिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. वे फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इसमें वे शबाना आजमी संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस बात से वे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

शबाना संग काम करने को एक्साइटेड

एक्टर ने हालिया बातचीत के दौरान कहा कि- मुझे याद है कि हमने साथ में बिच्छु नाम की एक फिल्म में काम किया था. मगर किसी कारण से साई पारंजपे की ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी. अब इस फिल्म में पूरी भड़ास निकाल लेंगे. बता दें कि फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन, रणवीर सिंह के पैरेंट्स के रोल में नजर आएंगे, जबकी इसमें शबाना आजमी, आलिया भट्ट की मां के रोल में होंगी.

 

करण ने धर्मेंद्र से उनके रोल के बारे में कहा ये

धर्मेंद्र सभी के साथ काम करने को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. रणवीर के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि वो प्यारा लड़का है. आलिया ने भी फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है. धर्मेंद्र ने बताया कि करण जौहर ने उन्हें ये फिल्म ऑफर करते हुए कहा था कि- धरम साहब आप जैसे हो रियल लाइफ में आप वैसे ही चाहिए मुझे ऑन स्क्रीन भी. हाहा. मुझे तो ऐसा लगता है कि इस फिल्म में फिर मुझे एक्टिंग करने की जरूरत है ही नहीं.

Advertisement

अपने 2 में आएंगे नजर

बता दें कि धर्मेंद्र की उम्र अब 86 साल की हो गई है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से रूबरू कराते रहते हैं. इसके अलावा वे अपने 2 फिल्म का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में वे अपने बेटों और पोते संग काम करते नजर आएंगे. साल 2020 में राजकुमार राव और हेमा मालिनी की फिल्म शिमला मिर्च में धर्मेंद्र ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी.

 

Advertisement
Advertisement