scorecardresearch
 

धर्मेंद्र ने किसान वाला ट्वीट किया डिलीट, ट्रोल बोले- मजबूरियां होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता

एक यूजर ने शायराना अंदाज में धर्मेंद्र पर निशाना साधा. एक्टर के लिए लिखा गया- कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता. वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि सनी देओल की वजह से धर्मेंद्र को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

देश में जारी किसान आंदोलन में बॉलीवुड भी एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है. कंगना रनौत से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन पर अपने विचार रखे हैं. अब ऐसा ही कुछ एक्टर धर्मेंद्र ने भी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया. इस वजह से एक्टर को काफी ट्रोल किया गया.

धर्मेंद्र ने किया किसानों पर ट्वीट, फिर डिलीट

धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार से अपील की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की समस्या का कोई हल जल्दी निकाल लें, दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, दर्द होता है ये देखकर. अब धर्मेंद्र का ये ट्वीट वायरल हो गया था. उनके फैन्स ने एक्टर के विचारों का खुलकर स्वागत भी किया. लेकिन फिर अचानक से धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. बिना किसी बड़ी वजह के ट्वीट का डिलीट करना कई लोगों को हैरान कर गया. कई यूजर तो धर्मेंद्र को ट्रोल करने लगे.

धर्मेंद्र हो रहे ट्रोल

एक यूजर ने शायराना अंदाज में धर्मेंद्र पर निशाना साधा. एक्टर के लिए लिखा गया- कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता. वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि सनी देओल की वजह से धर्मेंद्र को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन जब ये ट्रोलिंग जरूरत से ज्यादा होने लगी, तो खुद धर्मेंद्र ने आगे आकर सफाई पेश की. उन्होंने ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया- आपके ऐसे कमेंट्स से दुखी होकर ही मैंने अपना ट्वीट डिलीट किया था. जी भर के गालियां दे लीजिए, आपकी खुशी में खुश हूं. मैं अपने किसान भाइयों के लिए बहुत दुखी हूं. सरकार को जल्द कोई हल निकाल लेना चाहिए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर हमेशा काफी सोच-समझकर ट्वीट करते हैं. ऐसे कम ही मौके आते हैं जब उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़े. लेकिन जिस विवाद ने कई लोगों को मुसीबत में डाला है, अब धर्मेंद्र भी उसी वजह से परेशान होते दिख गए हैं. उनके खिलाफ भी तंज कसे जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement