एक्ट्रेस कंगना रनौत का किसानों को लेकर किया गया एक ट्वीट ऐसा वायरल रहा कि उनकी मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ती ही चली गई. कुछ महीने पहले मुबंई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मिर से तुलना कर बुरी फंसी कंगना ने फिर खुद को विवादों में फंसा लिया है.
किसान आंदोलन के बहाने कंगना रनौत ने शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने कह दिया था कि 100 रुपये में ये कहींं भी जा-आ सकती हैं. ये अलग बात है कंगना ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था.
लेकिन कंगना के उस ट्वीट के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें अपने निशाने पर लिया. इस लिस्ट में सबसे पहले दिलजीत दोसांझ उन पर हमलावर हुए और उनके हर आरोप पर मुंहतोड़ जवाब दिया.
अब दिलजीत के बाद सिंगर मीका सिंह भी इस मुद्दे पर एक्टिव हो गए हैं. पहले कंगना को एक्टिंग पर नसीहत दे चुके मीका ने अब फिर एक्ट्रेस पर चुटकी ली है. मीका ने कई ट्वीट कर कंगना पर निशाना साधा है.
मीका ने ट्वीट में लिखा है- हमारा लक्ष्य तो किसानों को समर्थन देना है. ये तो पागल है. उसे अपनी जिंदगी जीने दो. कंगना की टीम सिर्फ करण जौहर,रणवीर और ऋतिक जैसे सॉफ्ट टार्गेट देखती है जिससे वे हमला कर बच निकलें. आप इस तरफ तो बिल्कुल भी मत आओ.
Saada intention hain to support our farmers, so let’s focus there. She is crazy, so let her live her life. Beta @KanganaTeam when target soft people like @karanjohar @RanveerOfficial @iHrithik or other celebs from Bollywood you get away with it but Puttar ji iss taraf mat aao. https://t.co/sWS9WHtTSd
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
सिंगर का ये तल्ख अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस एक ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. मीका साफ-साफ कंगना को कह रहे हैं कि इस मुद्दे पर उनसे बहस करना आसान नहीं होगा.
वैसे मीका ने एक और ट्वीट कर अपने दूसरे पंजाबी भाई-बहनों को संदेश दिया है. उन्होंने सभी से कंगना पर फोकस ना करने की अपील की है. ट्वीट में मीका ने लिखा है- आप सभी शांत हो जाएं. हम कंगना पर फोकस करने के लिए नहीं आए हैं. मेरी कंगना से कोई निजी समस्या नहीं है. उन्होंने एक गलती की और उन्होंने उसका परिणाम भी देख लिया. माफी नहीं मांगी है लेकिन ट्वीट डिलीट हो गया है.
I request all my punjabi brothers to please calm down..We are not here to focus on @KanganaTeam I don’t have any personal issues with @KanganaTeam, she made a mistake and faced the reaction. Even though she hasn’t said sorry she deleted her tweet.
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020