scorecardresearch
 

दो हफ्ते के लिए बढ़ा BB OTT 2, तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स करेंगे घर में एंट्री, होने वाला है धमाका!

पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, दो ऐसे कंटेस्टेंट्स दिख रहे हैं जो अपनी बात को खुलकर रख रहे हैं. पहले तो यह शो 6 हफ्तों के लिए आने वाला था. पर हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि शो दो हफ्तों के लिए एक्स्टेंड हो चुका है. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

'बिग बॉस ओटीटी 2' के बारे में हर कोई बात कर रहा है. दर्शकों के बीच यह धीर-धीरे पॉपुलर हो रहा है. इस बार के कंटेस्टेंट्स को देखकर लग रहा है कि वो घर-घर खेलने आए हैं. जिस तरह से आपसी सहमति से घरवाले हर चीज को लेकर निर्णय ले रहे हैं, उससे लगता है कि इस बार का शो बहन-भाई, दीदी-भैया की जोड़ी बना रहा है. हालांकि, पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, दो ऐसे कंटेस्टेंट्स दिख रहे हैं जो अपनी बात को खुलकर रख रहे हैं. पहले तो यह शो 6 हफ्तों के लिए आने वाला था. पर हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि शो दो हफ्तों के लिए एक्स्टेंड हो चुका है. 

होगी तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री
खबर यह भी आ रही है कि शो में तीन नई एंट्री होने वाली है. इसमें देवोलीना भट्टाचार्जी, पलक पुरस्वानी और एल्विश राव साहब का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, तीनों में से अबतक किसी ने भी कन्फर्म नहीं किया है कि वह शो का हिस्सा होने वाले हैं. जबसे ये तीन नाम सामने आए हैं, लोगों का कहना है कि पुनीत सुपरस्टार को मेकर्स को वापस लाना चाहिए.

पुनीत एक दिन भी घर में नहीं रुक पाए. जिस तरह की हरकतें उन्होंने घरवालों के साथ, घर के अंदर कीं, वह मेकर्स को पसंद नहीं आईं. ऐसे में उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा कहा जा रहा है कि फलक नाज की बहन शफक नाज घर के अंदर एंट्री लेने वाली हैं. सलमान खान के साथ स्टेड शेयर करते हुए भी एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement