
RRR के बाद लोगों के दिलों की जान बन चुके स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म 'देवरा' की पहली झलक सामने आ गई है. मेकर्स ने फिल्म से एक फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है और इस 1 मिनट 20 सेकंड लंबे वीडियो में जूनियर एनटीआर को देखने के बाद फैन्स में तगड़ी एक्साइटमेंट बन गई है.
दो पार्ट्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल को थिएटर्स में जनता के बीच होगा. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज और शाइन टॉम चाको जैसे दमदार कलाकार काम कर रहे हैं. अलग-अलग इंडस्ट्रीज के कई बड़े नामों वाली कास्ट के साथ 'देवरा' हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होनी है. हिंदी में फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो देखने के बाद जनता इससे बहुत इम्प्रेस हो रही है.

जूनियर एनटीआर का खूंखार अवतार
'देवरा' की पहली झलक वाला ये वीडियो समंदर में एक कार्गो जहाज से शुरू होता है जिसका नाम 'ईथन' है. वीडियो में छोटी-छोटी नावों में सवार कुछ लुटेरे, बड़े जहाज पर कब्जा करने की कोशिश करते दिखते हैं. वीडियो में आगे जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक नजर आता है जो एक शर्ट और लुंगी पहने हैं.
हाथ में एक छोटी कुल्हाड़ी और भारी तलवार के साथ दुश्मनों से भिड़े हुए नजर आ रहे हैं. 'देवरा' का ये लुक एनटीआर को एक भयानक हिंसक अवतार में दिखाता है. फाइट सीन में वो कईयों को धारदार हथियारों से यमलोक पहुंचाते दिखते हैं और फिर अंत में लाल समंदर के पानी में अपने पैर धो रहे हैं.
और फिर जूनियर एनटीआर की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है, 'इस दरिया ने मछलियों से ज्यादा खून और खंजर देखे हैं. शायद इसीलिए इसे लाल समंदर कहते हैं.' भयानक फाइट सीन के बाद इस डायलॉग में एनटीआर की आवाज की इंटेंसिटी जबरदस्त लगती है. RRR के प्रमोशन के समय जूनियर एनटीआर की हिंदी से लोग बहुत इम्प्रेस हुए थे. अब 'देवरा' में उनकी एक झलक ही ये बताने के लिए काफी है कि हिंदी में भी उनके डायलॉग में पूरा वजन है.

'देवरा' की झलक देखकर इम्प्रेस हुए फैन्स
'देवरा' की कास्ट हो या जूनियर एनटीआर का डायलॉग, सब कुछ इस बात की गारंटी दे रहा है कि ये फिल्म हिंदी ऑडियंस को बहुत अपील करेगी. इस पहली झलक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बहुत एक्साइटेड नजर आए. जहां एक यूजर ने कहा, 'जूनियर एनटीआर अब हिंदी में आ रहे हैं. इंडस्ट्री के लिए कमर कस लेने का समय आ गया है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'जूनियर एनटीआर की हिंदी परफेक्ट है और उनकी इंटेंसिटी के साथ बहुत कुछ कह रही है.'
'देवरा' की ये पहली झलक देखने के बाद एक यूजर ने तो एक्साइटमेंट में कहा कि ये फिल्म हिंदी में ही 200 करोड़ कमाने वाली है. वहीं दूसरे ने कहा कि ये वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा आराम से जुटा लेगी.
'देवरा' RRR के बाद जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म होगी. इस साल जब बॉलीवुड से खान्स और रणबीर कपूर की कोई फिल्में नहीं आ रहीं, तो साउथ से कई बड़े स्टार्स हिंदी में भी माहौल जमाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'देवरा' थिएटर्स में कमाल करती है.