scorecardresearch
 

Designer Lehenga Song: Iulia Vantur का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज, हिमेश रेशमिया संग किया काम

इस एल्बम के सभी गानों को रॉकस्टार हिमेश रेशमिया ने खुद कंपोज किया है. अब हिमेश, 'डिजाइनर लहंगा' नाम के गाने के साथ एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित कर रहे हैं. यह उनका 44वां गाना होगा, जिसे सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर
यूलिया वंतूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूलिया का नया गाना रिलीज
  • म्यूजिक वीडियो में यूलिया का बढ़िया लुक
  • हिमेश ने किया है कंपोज

हिमेश रेशमिया के म्यूजिक लेबल, हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने लॉन्च होने के बाद से बहुत ही कम समय में एक के बाद एक 43 सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके गानों को यूट्यूब पर 2.7 बिलियन से अधिक बार देखा गया है. उनके अपने चैनल पर 1.3 बिलियन से अधिक बार देखा गया है. साथ ही उनके 1.4 बिलियन ऑडियो स्ट्रीम हुए हैं. निश्चित रूप से ये एक बड़ी उपलब्धि है. 

हिमेश-यूलिया का नया गाना रिलीज

इस एल्बम के सभी गानों को रॉकस्टार हिमेश रेशमिया ने खुद कंपोज किया है. अब हिमेश, 'डिजाइनर लहंगा' नाम के गाने के साथ एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित कर रहे हैं. यह उनका 44वां गाना होगा, जिसे सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज से सजाया है.

RRR: Box Office पर 'सुनामी' ला सकती है राम चरण-Jr NTR की फिल्म, ये हैं बड़ी वजहें, द कश्मीर फाइल्स पर भारी पड़ेंगी आलिया भट्ट?

यह गाना एथनिक धुनों के साथ एक क्रियात्मक ट्रैक है. इसे सुनकर पक्का है कि ये साल का अगला वेडिंग एंथम होगा. इस ट्रैक के विजुअल और लिरिक्स आपको अपनी रस्टिक धुन और क्लासिक मेलोडी के साथ प्यार और रोमांस की खूबसूरत जर्नी पर ले जाएंगे. हिमेश ने इससे पहले यूलिया वंतूर के साथ उनके एल्बम 'आप से मौसिकी' के पहले गीत एवरी नाइट एंड डे पर काम किया था जो हिंदी और अंग्रेजी गीतों का फ्यूजन था.

Advertisement

इस गाने के बारे में हिमेश रेशमिया कहते हैं, 'मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पहले 43 गानों को हमारे अपने चैनल पर जबरदस्त व्यूज मिले हैं. ये इंस्टाग्राम रीलों पर भी खूब वायरल हुए हैं. मेरे एल्बम 'सुरूर 2021' के मेरे गाने 'तेरे प्यार में' के 2.7 मिलियन से अधिक रील बने हैं. पूरे यूट्यूब पर 1 बिलियन से ज्यादा बार इसे देखा गया है. हमारे चैनल हिमेश रेशमिया मेलोडीज पर 307 मिलियन से ज्यादा बार इसे देखा गया है.'

Sridevi की ऑनस्क्रीन बेटी Sajal Aly लेंगी तलाक! इंस्टाग्राम से हटाया पति का नाम

उन्होंने आगे कहा, 'अपने खुद के लेबल पर अपनी रचनाओं के लिए इतने सारे कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है. नए गाने 'डिजजाइनर लहंगा' के साथ मैं यूलिया के साथ एक बार फिर से काम करके बहुत खुश हूं. यह एक बहुत ही अनकंवेंशनल सॉन्ग है. फिर भी इसमें एक क्लासिक राग है और मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द ही यह एक ब्राइडल सॉन्ग बन जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement