scorecardresearch
 

द्रौपदी नहीं, पहले रामायण की सीता बनने की तैयारी कर रही हैं दीपिका पादुकोण!

एक लंबे समय से बॉलीवुड के गलियारे में सीता के किरदार को लेकर बहस चल रही है. पिछले दिनों करीना कपूर खान सीता के किरदार को लेकर चर्चा में रही थी. अब खबर है कि दीपिका पादुकोण सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. जानिए पूरी कहानी.

Advertisement
X
Deepika Padukone
Deepika Padukone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका पादुकोण निभा सकती हैं सीता का किरदार
  • द्रौपदी का किरदार फिलहाल होल्ड पर
  • महाभारत फिल्म के लिए पूरी टीम कर रही गहरी रिसर्च

पद्मावती, मस्तानी जैसे ऐतिहासिक किरदारों को पर्दे पर चरितार्थ करने के बाद अब दीपिका माइथोलॉजी किरदारों में अपना इंटरेस्ट दिखा रही हैं. कुछ समय पहले ही दीपिका ने अपनी अपनी आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, जिसमें वे द्रौपदी के किरदार निभाने की बात कही थी. अब चर्चा दीपिका के दूसरे माइथो प्रोजेक्ट की है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपिका जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर सीता का किरदार निभा सकती हैं. प्रोड्यूसर व डायरेक्टर मधु मंटेना ने 2019 में दीपिका संग मिलकर फिल्म द्रौपदी की अनाउंसमेंट की थी. जहां प्रोड्यूसर ने बताया था कि इस फिल्म में महाभारत को द्रौपदी के नजरिये से दिखाया जाएगा. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि यह दीपिका का किरदार कितना प्रभावशाली होगा. हालांकि घोषणा के बाद इस फिल्म की चर्चा बंद हो गई थी. अब जाकर मधु मंटेना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वे और दीपिका साथ काम कर रहे हैं लेकिन पहले वे  दीपिका संग रामायण फिल्म बनाएंगे. 

जब कैट फाइट छोड़कर, एक-दूसरे के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

 

एक इंटरव्यू के दौरान मधु बताते हैं, मैं और दीपिका एक प्रोजेक्ट में साथ हैं लेकिन पहले रामायण पर हम काम करेंगे. इन सब चीजों में वक्त लगता है और मैं डिटेलिंग को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता हूं. मैं और दीपिका महाभारत भी कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि लोग द्रौपदी को समझे. इसके पर बहुत सा रिसर्च करना है.

2.7 लाख का ट्रैक सूट, 40 हजार की कैप, वायरल है रणवीर का नया लुक

ऋतिक और महेश बाबू बन सकते हैं राम और रावण

मधु आगे कहते हैं, दीपिका इसके कई ड्राफ्ट पर काम कर चुकी हैं. इस तरह के जटिल किरदार को समझने में काफी वक्त जाता है. ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हम इस फिल्म के जरिये लोगों को एक अलग दुनिया में ले जाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपिका जहां सीता के किरदार में होंगी, तो वहीं ऋतिक रोशन और महेश बाबू को राम और रावण के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि इसकी कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिसियल बयान नहीं जारी किया गया है. 

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement