scorecardresearch
 

लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग में Deepika Padukone का ग्लैम लुक, पर हेयरस्टाइल का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- बाल बनाना भूल गईं?

दीपिका और रणवीर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग में पहुंचेे थे. यूजर्स दीपिका के लुक से तो इंप्रेस हैं लेकिन उनके हेयरस्टाइल ने लोगों को निराश किया है. यूजर्स को लगता है दीपिका बाल बनाना ही भूल गई हैं. उनके हेयरडो का मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

लंबे इंतजार के बाद आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बुधवार को फिल्म की सेलेब्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी. सितारों से सजी इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हुए. बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. कपल के स्टाइलिश लुक की तारीफ हो रही है. लेकिन दीपिका अपने हेयरस्टाइल की वजह से ट्रोल हो रही हैं.

दीपिका के बालों का उड़ा मजाक

यूजर्स दीपिका के लुक से तो इंप्रेस हैं लेकिन उनके हेयरस्टाइल ने लोगों को निराश किया है. यूजर्स को लगता है दीपिका बाल बनाना ही भूल गई हैं. उनके हेयरडो का मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- दीपिका के सिर पर ये क्या हेयरस्टाइल है. दूसरे ने लिखा- ये दीपिका का हेयरस्टाइल कैसा है? यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- दीपिका कॉम्ब करना भूल गई आज क्या मुर्गी लग रही. लोग उनके हेयरस्टाइल को जोक बता रहे.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

दीपिका-रणवीर लगे स्टनिंग

अब बात करते हैं कपल के लुक की, स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण व्हाइट ब्रालेट, लाइम  ग्रीन पैंटसूट में नजर आईं. अपने लुक को दीपका ने व्हाइट हील्स संग टीमअप किया. दीपिका का मेकअप फ्लॉलेस था. बोल्ड रेड लिप्स उनके लुक में ग्लैम फैक्टर ऐड कर रहे थे. वहीं रणवीर ब्लू शेरवानी, मैचिंग ट्राउजर, शूज में टशन मारते दिखे.

Advertisement

अपने लुक को फंकी टच देते हुए रणवीर ने पोनी बनाई. दीपिका और रणवीर ने स्क्रीनिंग में धमाकेदार एंट्री मारी. रणवीर की फैमिली भी स्क्रीनिंग में पहुंची थी. रणवीर सिंह के पेरेंट्स और बहन वहां मौजूद रहे. सभी ने फैमिली फोटो भी क्लिक कराई. बात करें फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तो फिल्म को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स भी मूवी की तारीफ कर रहे हैं. देखना होगा इतनी सारी वाहवाही के बाद लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है.


 

Advertisement
Advertisement