इसमें कोई दोराय नहीं है कि दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वे हर एक मामले में आगे रहती हैं और अपनी गहरी छाप छोड़ती हैं. एक्ट्रेस के फैशन सेंस का भी कोई सानी नहीं है. उनका हर एक आउटफिट फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्लू आउटफिट में अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है. अब मौसम गर्मी का आ गया है. ऐसे में स्टार्स बिकनी में फोटोशूट कराना पसंद करते हैं. अंडरवाटर फोटोशूट कराते हैं. मगर दीपिका इससे जरा हट कर हैं. वे गर्मी के मौसम में अलग ही आउटफिट में नजर आ रही हैं.
हाल ही में बाजीराव मस्तानी फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की जिसमें वे ब्लू अटायर में नजर आईं. उन्होंने स्काई ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. साथ में एक्ट्रेस ने रॉयल बिलू कलर का जैकेट भी कैरी किया है. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या गर्मी आ गई? फैन्स को दीपिका का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और सभी दिल वाले इमोजिस पोस्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में होली के मौके पर यलौ आउटफिट में फोटोशूट कराया था और फैन्स को होली की बधाई भी दी थी.
कई सारे प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा-
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण कबीर खान की फिल्म 83 में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में वे कपिल देव की वाइफ का रोल प्ले करती नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ फिल्म में उनके हसबेंड रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा वे शकुन बत्रा की एक फिल्म का हिस्सा हैं जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म द इंटर्न के बॉलीवुड रिमेक में नजर आएंगी. इसमें वे को-प्रड्यूसर होंगी. वे नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म का भी हिस्सा होंगी जिसमें वे बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.