
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जहां अपने क्यूट ड्रेसिंग सेंस से फैंस का दिल जीतती रहती हैं वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण अपने डैशिंग फैशन सेंस से लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं और दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. हाल ही में अनुष्का और दीपिका येलो आउटफिट्स में नजर आईं. दोनों अलग-अलग ड्रेसेज में थीं मगर दो चीजें दोनों की कॉमन थीं. पहली ये की दोनों की ड्रेसेज काफी सस्ती थीं जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है. और दूसरी ये कि दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. तो आइए एक झलक डालते हैं दोनों एक्ट्रेस की ड्रेसेज पर और उनके प्राइज पर.
अनुष्का ने क्या पहना?
पति विराट कोहली संग अनुष्का की एक फोटो सामने आई है जिसमें वे येलो टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम के साथ कॉलर्ड शॉर्ट स्लीव क्रॉप्ड शर्ट पहनी है. उनकी शर्ट में एक पॉकेट भी है. अनुष्का इ ड्रेस में बड़े यूनिक लुक में नजर आ रही हैं.

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के लिए अनुष्का ने दिया था ऑडिशन, वायरल वीडियो
कितनी है अनुष्का के ड्रेस की कीमत?
अगर आपको अनुष्का की ये ड्रेस पसंद आ रही है. आप इसे पहनना चाह रहे हैं या किसी को गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो अपने चेहरे पर एक मुस्कान ले आइए. अनुष्का की इस शर्ट की कीमत मात्र 1990 रुपये है. जारा कंपनी की ये ड्रेस आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी.
Haryanvi Song: सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल, देसी लुक के दीवाने हुए फैंस
क्या पहने नजर आईं दीपिका पादुकोण?
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बात करें तो वे येलो-व्हाइट रिब्ड स्वेटर टैंक टॉप के साथ हाई वेस्ट डार्क ब्लू डेनिम में नजर आईं. एक्ट्रेस इसमें काफी आकर्षक लग रही थीं. दीपिका एक ऐड के दौरान इस ड्रेस को पहने नजर आईं.

कितनी है दीपिका की इस ड्रेस की कीमत?
अगर आपको दीपिका की ये ड्रेस पसंद आई है तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फॉरेवर 21 के इस टॉप को आप केवल 1,299 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. सौदा सस्ता भी है और फायदे का भी.