scorecardresearch
 

कहां हैं 'दंगल' की 'छोटी बबीता' सुहानी भटनागर, पहले से बदल गई हैं इतनी, रियल लाइफ में हैं काफी ग्लैमरस

हमारी 'छोटी बबीता' समय के साथ बड़ी हो गई हैं. रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस भी दिखने लगी हैं. 14 साल की उम्र में आमिर खान के साथ 'छोटी बबीता' ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल पर कहीं न कहीं अपनी छाप भी छोड़ दी थी. ऑडिशन्स में सुहानी भटनागर उर्फ 'छोटी बबीता' का सिलेक्शन हुआ था.

Advertisement
X
छोटी बबीता उर्फ सुहानी भटनागर
छोटी बबीता उर्फ सुहानी भटनागर

सुपर-डुपर हिट हुई फिल्म 'दंगल' में आमिर खान के साथ चार नए चेहरों को देखा गया था. चारों ही आर्टिस्ट्स ने ऑडियन्स के बीच अपनी खास पहचान बनाई थी. बस एक थोड़ी पीछे रह गई थीं तो वह थीं सुहानी भटनागर, हमारी 'छोटी बबीता फोगाट'. आमिर खान की फिल्म में 'छोटी बबीता' अपनी क्यूटनेस के चलते ठीक-ठाक सुर्खियों बटोरीं. आज 'दंगल' को रिलीज हुए छह साल हो गए हैं, लेकिन जब भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग उसी चाव से इसे देखना पसंद करते हैं जितना इसे रिलीज के समय देखा था. 

हमारी 'छोटी बबीता' समय के साथ बड़ी हो गई हैं. रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस भी दिखने लगी हैं. 14 साल की उम्र में आमिर खान के साथ 'छोटी बबीता' ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल पर कहीं न कहीं अपनी छाप भी छोड़ दी थी. ऑडिशन्स में सुहानी भटनागर उर्फ 'छोटी बबीता' का सिलेक्शन हुआ था. सुहानी ने 14 साल की उम्र में अपनी फिटनेस और हरियाणवी एक्सेंट पर काफी अच्छा काम किया था. 

आजकल कहां हैं सुहानी?
सुहानी भटनागर फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. आगे की पढ़ाई करने का सोच-विचार कर रही हैं. सुहानी ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है कि स्कूल में उनके टीचर्स उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने को लेकर काफी मोटिवेट करते थे. बॉलीवुड डेब्यू से पहले सुहानी भटनागर ने कुछ प्रिंटेड एडवर्टीजमेंट्स किए. इसके बाद स्पोर्ट्स फिल्म 'दंगल' में इन्होंने बतौर 'छोटी बबीता' काम किया. यहां से इन्हें पहचान मिली. 

 

Advertisement

सुहानी भटनागर सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव तो नहीं रहती हैं, लेकिन देखा जाए तो इनके 20 हजार फॉलोअर्स हैं. अक्सर ही सुहानी अपनी क्यूट और ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती नजर आती हैं. डेब्यू फिल्म के रिलीज होने के छह साल बाद 'छोटी बबीता' काफी बड़ी-बड़ी दिखने लगी हैं. लंबे बाल, टोन्ड फिगर और हल्के मेकअप के साथ एक्ट्रेस अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

डेब्यू फिल्म के बाद कहीं नजर नहीं आईं सुहानी
डेब्यू फिल्म के बाद सुहानी भटनागर न तो किसी फिल्म में नजर आईं और न ही किसी टीवी सीरियल में. वह पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं, जोकि उन्होंने किया था. जब फिल्मी दुनिया में कमबैक करने को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने पढ़ाई पर कुछ समय के लिए फोकस करने की बात कही. अभी के लिए तो सुहानी भटनागर ग्लैम और ग्लिट्स की दुनिया से दूर हैं. पढ़ाई पूरी करके वह एक्टिंग की दुनिया में वापस कदम रखना चाहेंगी या नहीं, यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. 

Advertisement
Advertisement