बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए सीबीआई की 10वी बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया, वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी पोस्टपोन हुईं. अब इस फैसले से कई छात्र राहत की सांस ले रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनकी टेंशन बढ़ गई है. इस बीच अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है. उस वीडियो को देख हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है.
बोर्ड परीक्षा कैंसिल, रवीना का फनी वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सरकार के एक फैसले ने लास्ट बेंच पर बैठने वाले छात्रों के कैसे मजे करवा दिए हैं. बिना एग्जाम दिए क्योंकि अब पास हो लिए हैं, ऐसे में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वहीं क्लास का टॉपर उदास और परेशान बैठा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने कई सारे हंसने वाले इमोजी बना दिए हैं. ये वीडियो जो देख रहा है, वो खूब ठहाके लगा रहा है. वैसे इस वीडियो का ट्रेंड होना इसलिए हैरान नहीं करता क्योंकि कोरोना के बाद अगर किसी दूसरे मुद्दे पर चर्चा हो रही थी तो वो सीबीआई बोर्ड परीक्षा थी. ऐसे में रवीना की तरफ से सही समय पर सही वीडियो शेयर कर दिया गया है.
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/TOQBcaIfLz
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 15, 2021
लाइमलाइट में रहतीं रवीना
इस वीडियो पर फैन्स भी मजेदार कमेंट करते दिख रहे हैं. कोई फनी वीडियो पर मीम भेज रहा है तो कोई अपना निजी एक्सपीरियंस शेयर कर रहा है. रिएक्शन सभी के अलग हैं, लेकिन मनोरंजन एक समान है. इससे पहले भी कई मौकों पर रवीना की तरफ से फनी वीडियो शेयर किए गए हैं. फनी वीडियो के अलावा संवेदनशील मु्द्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने का शौक भी रवीना टंडन रखती हैं. ऐसे में उनको लेकर चर्चे लगातार जारी रहते हैं. कभी वे विवाद में फंसती हैं तो कभी उन्हें भारी समर्थन मिल जाता है.
रवीना की फिल्मों में वापसी?
वर्क फ्रंट पर रवीना टंडन ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. वे वेब सीरीज लेगेसी में अहम रोल निभाती दिख जाएंगी. इस सीरीज में एक्टर अक्षय खन्ना को भी कास्ट किया गया है. सीरीज को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों अक्षय और रवीना एक दूसरे से टक्कर लेने वाले हैं. दोनों एक दूसरे खिलाफ साजिश रचते दिखाई दे जाएंगे.