scorecardresearch
 

बोनी कपूर का बर्थडे, जाह्नवी-खुशी के साथ अर्जुन कपूर ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

पिछले कुछ सालों में अर्जुन कपूर अपने पापा और बहन जाह्नवी-खुशी के बहुत करीब आए हैं. बोनी कपूर के जन्मदिन के खास मौके पर अर्जुन ने उनके लिए बेहद ही इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अर्जुन ने अपना पापा को निस्वार्थ बताया है. वहीं जाह्नवी और खुशी ने भी पापा को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
X
बोनी कपूर फैमिली पिक
बोनी कपूर फैमिली पिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोनी कपूर को बच्चों ने दी जन्मदिन की बधाई
  • पापा की इस क्वालिटी से इंप्रेस हैं अर्जुन कपूर

बॉलीवुड प्रोड्यूसर व डायरेक्टर बोनी कपूर का आज जन्मदिन है. बोनी को उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके दोस्त व रिलेटिव्स बधाईयां दे रहे हैं. 

ऐसे में बोनी कपूर के बच्चे अर्जुन कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर ने अनोखे तरीके से अपने पापा को विश किया है. अर्जुन ने जहां एक इमोशनल मेसेज पोस्ट किया है, तो वहीं खुशी और जाह्नवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने प्यार का इजहार किया है. 

आमिर खान संग पोज देने की खुशी, खिलखिलाकर हंसता रहा नन्हा फैन, Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

पापा की इस क्वालिटी से है अर्जुन को प्यार 

अर्जुन कपूर अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए पापा के लिए एक लंबा सा मेसेज लिखा है. अर्जुन की इस तस्वीर में यंग बोनी कपूर, अर्जुन और बहन अंशुला साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ अर्जुन लिखते हैं, निस्वार्थ होना ऐसी क्वालिटी है, जिसे सिखाया नहीं जा सकता है. हालांकि यह बहुत कम लोगों के अंदर होता है और मैं उसी मिजाज के एक व्यक्ति का बेटा हूं. मैंने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं, जहां पापा ने अपने कंफर्टजोन से बाहर जाकर लोगों की मदद की है या उन्हें रास्ता दिखाया है. इस दौरान पापा कई बार खुद की जरूरतों को ही भूल जाया करते हैं. आज के दौर में यूं निस्वार्थ होकर सरवाइव करना मुश्किल है. आज वैसे ही व्यक्ति को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई जिन्होंने न केवल सरवाइव किया है बल्कि पूरी जिंदगी राजा की तरह गुजारी है. लव यू डैड.. 

Advertisement

दुबई में मस्ती कर रहीं Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor, फोटोज हुईं वायरल

कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं जाह्नवी 

इसके साथ ही जाह्नवी और खुशी ने भी अपने पापा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. जाह्नवी ने किसी रेस्त्रां में डिनर डेट के दौरान क्लिक किए गए तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे फादर, आप दुनिया के बेस्ट मैन हैं. आपसे बहुत प्यार करती हूं. इस तस्वीर में जाह्नवी के साथ खुशी और संजय कपूर भी नजर आ रहे हैं. 

 

जाह्नवी और खुशी कपूर इंस्टा स्टोरी

वहीं खुशी कपूर पापा और मां श्रीदेवी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखती हैं. हैप्पी बर्थडे पापा.. आपसे बहुत प्यार करती हूं.

Advertisement
Advertisement