scorecardresearch
 

पहले किया इग्नोर, फिर धर्मेंद्र के पैरों में गिर पड़ा एक्टर, बोला- उनकी इज्जत...

मुकेश ऋषि ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र संग कई फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने ये भी कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने धर्मेंद्र संग अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. एक्टर ने बताया कि फिल्म के सेट पर उन्होंने धर्मेंद्र को इग्नोर कर दिया था. इसके बाद उनके पैरों पर गिरे पड़े थे.

Advertisement
X
मुकेश ऋषि, धर्मेंद्र
मुकेश ऋषि, धर्मेंद्र

मुकेश ऋषि हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय खलनायकों में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन की भूमिका में दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. एक्टर ने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, सनी देओल, आमिर खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वो फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ पुराने किस्से याद करते नजर आए. एक किस्सा उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर भी शेयर किया. 

धर्मेंद्र के पैरों पर गिरे मुकेश ऋषि
Radio Nasha Official संग बातचीत में मुकेश ऋषि ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र संग कई फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने ये भी कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने धर्मेंद्र संग अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. मुकेश कहते हैं- जब मुझे पहली बार पता चला कि धर्मेंद्र सेट पर आए हैं, तो मैं उनसे मिलने नहीं गया. मैं अपनी लाइन याद करता रहा. जब मैं शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचा, तब वो वहां पहले से मैजूद थे, लेकिन मैंने उनकी तरफ देखा भी नहीं. मैं सीधे अपना सीन करने चला गया. जबकि मेरी अलमारी में धर्मेंद्र साहब की तस्वीर लगी हुई थीं.

आगे उन्होंने कहा कि 'जैसे शूट पूरा हुआ. मैं भागकर धर्मेंद्र साहब के पास पहुंचा. मैं उनके पैरों में गिर पड़ा. सीन शूट करने से पहले मैंने उनकी तरफ नहीं देखा था, क्योंकि मेरी नजरों में उनके लिए इज्जत थी. अगर मैं उनकी तरफ देखता, तो सीन बिल्कुल शूट नहीं कर पाता.' एक्टर का कहना है कि 'बड़ों का सम्मान कैसे करना है ये आपको कोई नहीं सीखाता है. ये चीज अपने आप सीखनी पड़ती है.' पुराने दौर को याद कर मुकेश ऋषि थोड़े भावुक भी नजर आए. 

Advertisement

इन फिल्मों में दिखाई एक्टिंग
मुकेश ऋषि और धर्मेंद्र ने कई बेहतरीन फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों ने 'हमला' फिल्म में पहली बार साथ काम किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दोनों 'जियो शान से', 'न्यायदाता' और 'लौह पुरुष' में भी साथ काम कर चुके हैं.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement