scorecardresearch
 

इन बॉलीवुड फिल्मों पर लगा ग्रहण! धूमधाम से अनाउंसमेंट, मगर आज तक नहीं बनी

इन बॉलीवुड फिल्मों की धूमधाम से अनाउंसमेंट हुई, मगर बाद में ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. फिल्म पर उसकी अनाउंसमेंट के बाद ताला लगाना पड़ा. इनके बनने के इंतजार में बैठे फैंस राह तकते तकते परेशान हो गए, मगर ये फिल्में बनना शुरू नहीं हुईं. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.

Advertisement
X
सलमान खान- कार्तिक आर्यन-जाह्नवी कपूर
सलमान खान- कार्तिक आर्यन-जाह्नवी कपूर

बीते सालों में कई ऐसी फिल्मों का ऐलान हुआ है जिनकी अनाउंसमेंट ने मूवी लवर्स को क्रेजी कर दिया. जोर शोर से फिल्म अनाउंस की गई. बिग स्टारकास्ट का ऐलान हुआ, पोस्टर्स तक रिलीज किए गए. लेकिन फिर क्या हुआ? फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. फिल्म पर उसकी अनाउंसमेंट के बाद ताला लगाना पड़ा. इनके बनने के इंतजार में बैठे फैंस राह तकते तकते परेशान हो गए, मगर  ये फिल्में बनना शुरू नहीं हुईं. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.

बेधड़क
इस फेहरिस्त में सबसे पहले बात करते हैं फिल्म बेधड़क की. शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म की ग्रैंड अनाउंसमेंट हुई. पोस्टर सामने आए. मेल एक्टर्स संग शनाया की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली. मगर फिर खबर आई कि फिल्म का बनना मुश्किल है. ये अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन हो गई. हालांकि इसमें लेटेस्ट अपडेट है कि फिल्म टली नहीं है अगले साल के शुरुआत में इसकी शूटिंग शूरू होगी. मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. इसलिए फिल्म के बनने पर सस्पेंस जारी है.

तख्त
पैनडेमिक से पहले करण जौहर ने मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का ऐलान किया था. इस मेगा बजट फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में सुनकर लोग एक्साइटेड हो गए थे. रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर स्टारर मूवी पर ताला लग गया है. फिल्म कब बनेगी किसी को नहीं पता.

Advertisement

दोस्ताना 2
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म दोस्ताना 2 कबसे बनने के प्रोसेस में है लेकिन आज तक नहीं बन पाई. मूवी में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन की कास्टिंग की गई थी. लेकिन कार्तिक के फिल्म से बाहर होने के बाद मूवी अधर में लटक गई है. इसके बाद से फिल्म की नए सिरे से कास्टिंग होने की बात सामने आई. मगर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

इंशाअल्लाह
भंसाली और सलमान खान फिल्म इंशाअल्लाह से फिर साथ आने वाले थे. आलिया लीड एक्ट्रेस थीं. लेकिन सलमान और भंसाली के बीच डिफरेंस होने के बाद ये फिल्म बनने से रुक गई. 

मिस्टर लेले
वरुण धवन के साथ फिल्म मिस्टर लेले बनने वाली थी. लेकिन प्रोसेस शुरू होने से पहले ही फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और आज तक नहीं बनी. खबरें हैं वरुण को विक्की कौशल के साथ रिप्लेस कर इस फिल्म पर फिर से काम शुरू किया जाएगा.

पानी-चंदा मामा दूर के
सुशांत सिंह राजपूत की दो फिल्में अनाउंस हुई थी. पानी और चंदा मामा दूर के. आज सुशांत सिंह राजपूत तो हमारे बीच नहीं रहे. ना ही इन फिल्मों का कुछ अता पता है. ऐसा लगता है मानो दोनों मूवी पर ताला लग गया है.

 

Advertisement
Advertisement