देश के साथ ही विदेशों में भी पहचान बनाने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर को प्रतिष्ठित संस्थान एफटीआईआई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शेखर कपूर की नियुक्ति ब्रिजेंद्र पाल सिंह के बाद हुई है जिन्होंने एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल में अपने तीन साल और छह महीने पूरे कर लिए हैं. श्री बी पी सिंह की नियुक्ति 4 मार्च 2017 को हुई थी. अब शेखर कपूर एफटीआईआई गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन की कमान संभालेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने उन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया है
शेखर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म मिस्टर इंडिया मानी जाती है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी जैसे सितारे नजर आए थे और इस फिल्म में अमरीश पुरी मोगैम्बो के किरदार से अमर हो गए थे. वही उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा अपनी फिल्म बैंडिट क्वीन से बटोरी थी. इस फिल्म के सहारे उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहचान मिली थी.
इस फिल्म के सहारे मनोज वाजपेयी ने पहली बार रूपहले पर्दे पर नजर आए थे. वही अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर तिग्मांशु धूलिया जैसे डायरेक्टर्स भी थे जिन्होंने आगे चलकर हासिल, चरस, पान सिंह तोमर और शागिर्द जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. इसके अलावा वे नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी के साथ फिल्म मासूम का निर्देशन भी कर चुके हैं. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखी थीं.
सुशांत के साथ भी फिल्म करने वाले थे शेखर कपूर
शेखर कपूर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म पानी का निर्देशन भी करने वाले थे. शेखर ने ये भी कहा था कि सुशांत ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और ये प्रोजेक्ट एक्टर के लिए बेहद महत्वपूर्ण था. हालांकि ये प्रोजेक्ट आर्थिक कारणों के चलते बंद हो गया था और सुशांत और शेखर इस बात से काफी दुखी भी थे. इस फिल्म को यशराज बैनर प्रोड्यूस करने वाला था.