scorecardresearch
 

बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्होंने अपनी वेडिंग प्राइवेट रखने के लिये की Crazy चीजें

अनुष्का-विराट की राह पर चलते हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था. 2018 में प्रियंका-निक की शादी जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस से हुई थी. इस शाही शादी में मेहमानों को फोटो क्लिक करने पर पाबंदी थी.

Advertisement
X
अनुष्का विराट
अनुष्का विराट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेलेब्स ने की सीक्रेट वेडिंग
  • सीक्रेड वेडिंग की क्रेजी चीजें

फिल्मी दुनिया में कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी वेडिंग को प्राइवेट बनाये रखने के लिये काफी क्रेजी चीजें की हैं. चलिये इसी बात पर जानते हैं कि किसने क्या-क्या किया है. 

1. अनुष्का शर्मा - विराट कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अफयेर के बारे में लोगों को पहले से ही पता था. पर ये कोई नहीं जानता था कि कपल गुपचुप तरीके से शादी करेगा. अनुष्का-विराट की शादी 2017 में हुई थी. इटली में दोनों ने बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की और बाद में फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट हुईं. शादी के बारे में किसी को पता न चले. इसके लिये अनुष्का ने केटरर को लड़के का नाम विराट न बता कर रोहित बताया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

2. प्रियंका चोपड़ा - निक जोनस 
अनुष्का-विराट की राह पर चलते हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था. 2018 में प्रियंका-निक की शादी जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस से हुई थी. इस शाही शादी में मेहमानों को फोटो क्लिक करने पर पाबंदी थी. इसके बाद कपल की वेडिंग फोटोज को एक मैगजीन को $2.5 मिलियन में बेच दिया गया था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

3. दीपिका पादुकोण - रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग भी काफी सीक्रेट थी. विराट-अनुष्का की तरह दीपिका-रणवीर ने भी इटली से डेस्टिनेशन वेडिंग की. इनकी शादी में भी मेहमानों को फोटोज लेने की परमिशन नहीं थी. शादी के बाद दीपिका-रणवीर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेडिंग पिक्चर पोस्ट की थी.

4. विक्की कौशल-कटरीना कैफ 
9 दिसबंर को विक्की कौशल और कटरीना राजस्थान में शाही शादी करने वाले हैं. कपल की शादी में कुछ सेलेक्टिव मेहमान शामिल होने वाले हैं, जिनके सामने कुछ शर्तें भी रखी गईं हैं. शादी में आने वाले मेहमानों को एक कोड दिया जायेगा. वो कोड बता कर ही मेहमान वेडिंग वेन्यू में एंट्री ले पायेंगे. वेन्यू पर निगरानी रखने के लिये एक ड्रोन होगा. इसके साथ ही किसी को भी तस्वीर लेने की परमिशन नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement