
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 4 साल बाद पर्दे पर वापसी कर भी बॉक्स ऑफिस के शमशेरा (Shamshera) नहीं बन पाए. 2018 में उनकी मूवी संजू (Sanju) ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाकर रिकॉर्ड तोड़े थे. शमशेरा से उतनी ना सही लेकिन, उम्मीदें थी कि ये कुछ कमाल तो कर जाएगी, लेकिन ऐसा भी ना हो सका. ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) के साथ भी हुआ था. बड़े-बड़े सेट, बड़ी-बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्में करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पा रही हैं.
आजकल फिल्मों को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है. अलग-अलग भव्य सेट तैयार किए जाते हैं, विदेशों में महंगे लोकेशन पर शूट किया जाता है, एक्टर्स की फीस पर जमकर पैसा लुटाया जाता है. बावजूद इसके फिल्म पिट जाती है. बॉलीवुड में जैसे कोई पैरामीटर सेट कर दिया गया है कि जितना बड़ा बजट उतनी बड़ी कमाई. लेकिन ऐसा नहीं है, किसी भी फिल्म पर मोटी रकम खर्च किया जाना इस बात की गारंटी नहीं है कि वो फिल्म हिट होगी. एक फिल्म अच्छे कंटेंट और दमदार एक्टिंग के दम पर ही चलती है. फिर चाहे वह एक कमरे या फिर किसी गली-मोहल्ले में ही शूट क्यों न की गई हो. आइये आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो बनी तो 10 करोड़ से भी कम में थी, लेकिन कमाई में बहुत आगे निकल गईं.
भेजा फ्राई (Bheja Fry): इस लिस्ट की टॉप में भेजा फ्राई का नाम ही बनता था. क्योंकि ये फिल्म महज 60 लाख के बजट में बनी थी. रिलीज होने पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म को बाद में हॉलीवुड में Dinner for Schmucks नाम से बनाया गया था. 'भेजा फ्राई' में रजत कपूर, विनय पाठक, सारिका, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे स्टार्स थे.

नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica): मॉडल जेसिका लाल की जिंदगी पर बनी फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' 9 करोड़ के बजट में बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं. यह साल 2011 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही थी.

अ वेंसडे (A wednesday): 2008 में बनी इस फिल्म को महज 5 करोड़ की लागत से बनाया गया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी. इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म में आम आदमी और सरकार की लड़ाई दिखाई गई थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स थे.

कहानी (Kahaani): विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' याद है? 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म करीब 8 करोड़ के बजट में बनी थी, पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई की थी. यही नहीं, सुजॉय घोष द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. सोचिए कैसे ये 8 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई थी.

पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar): 2012 में ही बनी एक और फिल्म 'पान सिंह तोमर' जो बेहद कम बजट 8 करोड़ में बनी थी. इरफान खान स्टारर इस फिल्म ने रिलीज होने पर 19 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में पान सिंह तोमर के किरदार के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. लोग आज भी उनकी याद के तौर पर इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

विक्की डोनर (Vicky Donor): आयुषमान खुराना के करियर के शुरुआती दिनों की यह फिल्म आज भी अपनी अलग कहानी के लिए गिनी जाती है. 2012 में रिलीज हुई 'विक्की डोनर' को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था. सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 67 करोड़ रुपये कमाए थे.

इन फिल्मों ने तो कम बजट के बावजूद अपनी कहानी और अच्छी प्रेजेंस के दम पर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अच्छी फिल्म बनाने के लिए किन चीजों की ज्यादा जरूरत पड़ती है, आपको क्या लगता है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.