मेट गाला के बाद ग्लोबल इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल का धमाकेदार आगाज होने वाला है. यहां देश विदेश के सितारे रेड कारपेट पर फैशन और हुस्न का जलवा बिखेरेंगे. कान्स का आयोजन 13-24 मई 2025 तक चलेगा. कान्स इस बार बॉलीवुड के लिए सबसे खास होने वाला है. क्योंकि 3-4 नहीं बल्कि कई सेलेब्स इस बार अपना डेब्यू करने वाले हैं. इंडियन फैंस के लिए कान्स 2025 यादगार इवेंट होने वाला है.
हमेशा की तरह ऐश्वर्या राय और उर्वशी रौतेला कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगी. उनके लुक्स को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. इस रिपोर्ट में जानते हैं और कौन से सेलेब्स इवेंट में चार चांद लगाने वाले हैं. लेकिन इस बार एक शर्त भी रखी गई है.
कान्स में न्यूडिटी और ओवरसाइज्ड ड्रेस पर बैन
कान्स फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर्स की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस के अनुसार कान्स रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और हैवी ओवरसाइज्ड आउटफिट्स पर बैन लगा दिया गया है. यानी अब सेलेब्स लंबे ट्रेल वाली ड्रेसेस नहीं पहन सकेंगी. फैंस हमेशा ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फेवरेट हसीनाओं के लुक्स देखने को बेताब रहते हैं. जो पहले देखने को नहीं मिले तो ये लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. लेकिन इस बार ये नया नियम, नए लुक्स लेकर आएगा.
कौन कौन रेड कारपेट पर दिखेगा?
आलिया का कान्स डेब्यू
आलिया भट्ट कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू करेंगी. उन्होंने बीते दिनों मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान इसे कंफर्म किया था. वो लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर हैं. पिछले साल आलिया ने मेट गाला में सब्यासाची की साड़ी पहनकर डेब्यू किया था. इस बार वो कान्स में छाने को तैयार हैं.
जाह्नवी की फिल्म का प्रीमियर
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर कान्स में डेब्यू करेंगे. उनके साथ डायरेक्टर नीरज घेवान और प्रोड्यूसर करण जौहर भी नजर आ सकते हैं. वे सभी मूवी होमबाउंड की स्क्रीनिंग के लिए कान्स पहुंचेंगे. फिल्म में विशाल जेठवा, जाह्नवी, ईशान लीड रोल में दिखेंगे.
शर्मिला टैगोर-पायल कपाड़िया आएंगी नजर
लेजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को कान्स फिल्म फेस्टिवल का इंवाइट मिला है. वो 1970 में आई सत्यजीत रे की फिल्म Aranyer Din Ratri के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगी. वहीं राइटर-डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कान्स में कंपीटिशन ज्यूरी का हिस्सा हैं. 2024 में उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता था.
अनुपम खेर की फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का कान्स में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है. इवेंट को अटेंड करने एक्टर कान्स पहुंचेंगे. फिल्म लापता लेडीज की लीड एक्ट्रेस नितांशी गोयल, एक्ट्रेस-एंटरप्रन्योर पारुल गुलाटी संग कान्स में डेब्यू करने वाली हैं. दोनों लोरियल पेरिस की तरफ से रेड कारपेट पर वॉक करेंगी.
शालिनी पासी-कियारा दिखाएंगी फैशन का जलवा
'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' से फेमस हुईं सोशलाइट शालिनी पासी कान्स में अपने रॉयल फैशन का टशन दिखाएंगी. उनके अलावा सिमी ग्रेवाल, जैकलीन फर्नांडिस भी कान्स में डेब्यू करेंगी. प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर अटकलें हैं वो मेट गाला के बाद कान्स के रेड कारपेट पर जलवा बिखेर सकती हैं.
तो आप किसके रेड कारपेट लुक को देखने के लिए बेताब हैं?