एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरे को लेकर लाइम लाइट में हैं. ये फिल्म थिएटर में 27 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में इमरान खान, क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रवर्ती जैसे सितारे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए अमिताभ ने कईो फीस चार्ज नहीं की है. इसकी स्क्रिप्ट बिग बी को इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने फिल्म की फीस लेने से मना कर दिया था. फीस नहीं लेने के कारण फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की ओपनिंग क्रेडिट अमिताभ को दी है.
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए भी फीस नहीं ली थी. वो संजय लीला भंसाली के साथ हमेशा से काम करना चाहते थे और जब उन्हें ये मौका मिला तो उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली थी, क्योंकि भंसाली के साथ ऐसी फिल्म में काम करना ही उनके लिए फीस जैसा था.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'संजय का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था और जब यह मौका आया, तो मैं बेहद खुश था. मैंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली. ऐसी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में सैलरी जैसा था.
अमिताभ के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने कुछ फिल्में बिना फीस के की.
शाहिद-हैदर
शाहिद कपूर ने फिल्म हैदर के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर नहीं चाहते थे कि फिल्म की क्वालिटी के साथ कोम्प्रोमाइज किया जाए और फिल्म का प्रमोशन भी अच्छे से हो इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए फीस नहीं ली.
नवाजुद्दीन-मंटो
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं एक फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली. नंदिता दास के साथ इंटरव्यू में फिल्म मंटो के डायरेक्टर ने कहा था नवाज ने ये फिल्म 1 रुपये में की थी.
आर्यन और बेटी जाह्नवी के IPL इंटरेस्ट पर जूही चावला ने खोला राज, बोलीं- खुश हूं बच्चे हमारी जगह ले रहे हैं
सोनम और फरहान- भाग मिल्खा भाग
फिल्म भाग मिल्खा भाग को जबरदस्त सक्सेस हासिल हुई. इस में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का रोल निभाया. फरहान अख्तर ने फिल्म के लिए अपनी सैलरी नहीं ली थी, उन्होंने केवल शगुन के तौर पर 11 रुपये स्वीकार किए थे. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी शगुन के 11 रुपये लिए थे.
शेरशाह के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी को करोड़ों में मिली फीस!
शाहरुख खान
शाहरुख खान को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता है. शाहरुख को फिल्मों के लिए मोटी रकम लेने के लिए जाना जाता है. लेकिन फिल्म क्रेजी 4 के लिए फ्री में काम किया था. क्योंकि फिल्म का उतना बजट नहीं था. इसके अलावा उन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स और दुल्हा मिल गया के लिए भी कोई चार्ज नहीं किया था.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फिल्म सन ऑफ सरदार में कैमियो के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया था. इसके अलावा, उन्होंने प्रेम रतन धन पायो के लिए अपनी फीस भी माफ कर दी, क्योंकि वो चाहते थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करे.