scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: अब इस तारीख तक चलेगा सलमान का शो, क्या अब्दू रोजिक करेंगे कमबैक?

बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर को हुई थी. फॉर्मेट के हिसाब से शो को तीन महीने तक चलना था. लेकिन शो के फैन्स के लिए बड़ी खबर आ रही है कि ये अब और लंबा चलने वाला है. बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दू रोजिक के भी बाहर जाने के इशारे मिल रहे थे. क्या सच में शो पर उनका सफर खत्म होने वाला है?

Advertisement
X
अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शोज में से एक बिग बॉस अपने 16 वें सीजन में चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी शो काफी पॉपुलर हो रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम, अब्दू रोजिक, अंकित गुप्ता को जनता काफी पसंद कर रही है, जबकि निम्रत कौर, टीना और शालीन की पैंतरेबाजी की काफी चर्चा रहती है. बिग बॉस 16 के फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. 

बिग बॉस का फॉर्मेट ऐसा है कि ये शो तीन महीने चलता है. लेकिन अब खबर है कि बिग बॉस 16 लंबा चलने वाला है. शो के फैन्स के इस बात को लेकर डाउट में थे कि इस बार शो आगे बढ़ेगा या नहीं, लेकिन अब ये तय हो गया है कि शो अभी और आगे तक चलने वाला है. 

अब इस डेट तक चलेगा शो 
बिग बॉस 16 की पॉपुलैरिटी देखकर शो के मेकर्स ने तय किया है कि शो को और आगे बढ़ाया जाएगा. सलमान खान का ये शो 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था और तीन महीने के हिसाब से इसे दिसंबर के अंत तक फिनाले की तरफ बढ़ जाना चाहिए था. लेकिन अब बिग बॉस 16 का ये सफर 12 फरवरी 2023 तक चलने वाला है. यानी फैन्स अब से लगभग तीन महीने तक शो का मजा ले पाएंगे. 

Advertisement

अब्दू रोजिक की होगी वापसी?
बिग बॉस 16 पर नजर आ रहे अब्दू रोजिक, फैन्स के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. लेकिन हाल ही में शो के एक नए प्रोमो से फैन्स थोड़े से उदास हो गए. इस नए प्रोमो में बिग बॉस, अब्दू से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो 'घरवालों से विदा लेकर घर से बाहर आ जाएं.' इस प्रोमो में बिग बॉस की बात सुनकर घरवाले शॉक में दिख रहे हैं और अब्दू को भी अपने साथियों से गले लगकर खूब रोते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर भी फैन्स इस बात से टेंशन में दिखाई दे रहे हैं कि उनका फेवरेट कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने वाला है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अब्दू घर से बाहर तो जाने वाले हैं, लेकिन कुछ समय बाद वापस आने के लिए. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के रेगुलर अपडेट्स देने वाले हैंडल्स और कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अब्दू मेडिकल कारणों से दो दिन के लिए घर से बाहर जाने वाले हैं. हालांकि, इस छोटे से ब्रेक के बाद उनकी दोबारा घर में एंट्री होगी. मेकर्स की तरफ से इस बात का कोई इशारा नहीं है लेकिन फैन्स के लिए तो इतनी सी ही उम्मीद काफी है. 

Advertisement

एक तरफ बिग बॉस 16 के बढ़ने वाला है, तो दूसरी तरफ अब्दू रोजिक की वापसी का चर्चा. बिग बॉस फैन्स के लिए ये दोनों ही बातें खुशी देने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement