बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में घरवालों के बीच समीकरण बदलते नजर आए. जहां निशांत भट्ट और करण कुंद्रा आपस में बात नहीं कर रहे. वहीं करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि वो तेजस्वी प्रकाश को पसंद करते हैं. शो में लड़ाई झगड़ा भी देखने को मिला. किचन ड्यूटी को लेकर प्रतीक और तेजस्वी आपस में भिड़े. जानते हैं शो के बड़े हाईलाइट्स...
तेजस्वी ने करण कुंद्रा को लगाई डांट
तेजस्वी ने करण कुंद्रा के सामने उनका गेम एक्सपोज किया. कहा कि वो खुलेआम लोगों को शमिता, निशांत और प्रतीक के खिलाफ भड़काते हैं फिर खुद ही उनके पास जाकर बात करते हैं. वे सभी के साथ अच्छा बॉन्ड बनाए रखना चाहते हैं.
करण कुंद्रा ने कही अपने दिल की बात
करण कुंद्रा ने अकासा सिंह से बातचीत में कहा कि तेजस्वी प्रकाश को पसंद करते हैं. लेकिन फिर भी किन्हीं बातों को लेकर वे कंफ्यूज हैं. करण कहते हैं वो घर में अकेलापन महसूस कर रहे हैं. करण अकासा के बाद तेजस्वी के साथ बातचीत करते हैं. इस दौरान तेजस्वी करण को बताती हैं कि उनके पास दिमाग नहीं है. वे अभी तक उनकी समझाई बातों को नहीं समझे हैं.
निशांत और करण में बंद बातचीत
कैप्टेंसी के लिए दावेदार चुनते वक्त करण कुंद्रा ने कुछ ऐसा कमेंट किया था जो निशांत को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. निशांत करण से बिल्कुल बात नहीं कर रहे हैं. वहीं करण भी बात करने के मूड में नहीं हैं. दोनों की ये नाराजगी देख तेजस्वी उनके मजे लेती हैं.
किचन ड्यूटी पर भिड़े प्रतीक-तेजस्वी
खाने को लेकर तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल में लड़ाई हुई. तेजस्वी ने सब्जी नहीं बनाई क्योंकि सब्जी कटी नहीं थी. खाना छोड़कर तेजस्वी नहाने और मेकअप करने चली गईं. जिसका प्रतीक और अकासा ने मुद्दा बनाया. प्रतीक के खाना सर्व करने पर भी घरवालों ने ऐतराज जताया. अंत में ये फैसला हुआ कि प्रतीक बस राशनिंग देखेंगे, खाना सर्व निशांत और तेजस्वी करेंगे.
भावुक हुए शमिता शेट्टी-राजीव अदातिया
शमिता शेट्टी पूल के पास बैठकर अकेले में रोती हुई दिखीं. शमिता को घर की याद आ रही थी. ऐसा भी लगा कि वो राकेश बापत को याद कर रही थीं. शमिता को विशाल ने समझाया. दूसरी तरफ, राजीव अदातिया को दो बार रोते देखा गया. राजीव अपनी मां को याद कर भी रोए. तब अफसाना ने उन्हें सहारा दिया.
शमिता बनीं स्टाइल आइकन टास्क की विनर
घर में स्पॉनसर टास्क हुआ जिसका नाम था स्टाइल आइकन. इस टास्क में सभी लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया था. उनको उन्हें दिए गए खास एरा (ERA) के लुक को क्रिएट करना था. राजीव अदातिया ने शमिता शेट्टी को टास्क का विनर बनाया.