scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: नए प्रोमो में तेजस्वी-अकासा ने दिखाईं दिलकश अदाएं, देखें वीडियो

अकासा सिंह की बात करें तो उन्होंने नागिन और खींच मेरी फोटो जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा उन्होंने  सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत के गाने एथे आ को भी गाया है. तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वह एक दशक से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. तेजस्वी ने पेहरेदार पिया की, कर्ण संगिनी और धरोहर अपनों की सहित कई सीरियल में काम किया है. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 10 में भी देखा गया था. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह
तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में दिखेंगी तेजस्वी-अकासा
  • सामने आया नया प्रोमो
  • तेजस्वी-अकासा का जबरदस्त डांस

बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आ गया है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, जिसे मेकर्स बरकरार रखने की कोशिश में हैं. अब शो के नए प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और सिंगर अकासा सिंह नजर आ रही हैं. प्रोमो दोनों ही डांस कर रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से सभी का दिल जीतने की तैयारी में हैं. 

देखें बिग बॉस का नया प्रोमो

तेजस्वी प्रकाश और अकासा सिंह दोनों ही बिग बॉस 15 में नए प्रोमो में सिल्वर आउटफिट्स में देखी जा सकती हैं. अकासा ने अपने गाने नागिन पर परफॉर्म किया तो वहीं तेजस्वी ने पानी पानी गाने पर लटके झटके दिखाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस शो में दोनों को देखने के लिए उत्सुक हैं. 

BB OTT जीतकर भी क्यों सलमान खान के शो से बाहर हैं Divya Agarwal? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी समझ नहीं आया

ये होंगे नए कंटेस्टेंट्स 

बता दें कि बिग बॉस 15 की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है. इसमें तेजस्वी और अकासा के अलावा डोनल बिष्ट, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट नजर आएंगे. शो की शूटिंग के लिए होस्ट सलमान खान भी अपनी फिल्म टाइगर 3 के ऑस्ट्रिया में हो रहे शूट को पूरा कर भारत लौट चुके हैं. 

Advertisement

अकासा सिंह की बात करें तो उन्होंने नागिन और खींच मेरी फोटो जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा उन्होंने  सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत के गाने एथे आ को भी गाया है. तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वह एक दशक से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. तेजस्वी ने पेहरेदार पिया की, कर्ण संगिनी और धरोहर अपनों की सहित कई सीरियल में काम किया है. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 10 में भी देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement