बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आ गया है. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, जिसे मेकर्स बरकरार रखने की कोशिश में हैं. अब शो के नए प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और सिंगर अकासा सिंह नजर आ रही हैं. प्रोमो दोनों ही डांस कर रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से सभी का दिल जीतने की तैयारी में हैं.
देखें बिग बॉस का नया प्रोमो
तेजस्वी प्रकाश और अकासा सिंह दोनों ही बिग बॉस 15 में नए प्रोमो में सिल्वर आउटफिट्स में देखी जा सकती हैं. अकासा ने अपने गाने नागिन पर परफॉर्म किया तो वहीं तेजस्वी ने पानी पानी गाने पर लटके झटके दिखाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस शो में दोनों को देखने के लिए उत्सुक हैं.
ये होंगे नए कंटेस्टेंट्स
बता दें कि बिग बॉस 15 की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है. इसमें तेजस्वी और अकासा के अलावा डोनल बिष्ट, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट नजर आएंगे. शो की शूटिंग के लिए होस्ट सलमान खान भी अपनी फिल्म टाइगर 3 के ऑस्ट्रिया में हो रहे शूट को पूरा कर भारत लौट चुके हैं.
अकासा सिंह की बात करें तो उन्होंने नागिन और खींच मेरी फोटो जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत के गाने एथे आ को भी गाया है. तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वह एक दशक से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. तेजस्वी ने पेहरेदार पिया की, कर्ण संगिनी और धरोहर अपनों की सहित कई सीरियल में काम किया है. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 10 में भी देखा गया था.