scorecardresearch
 

बिग बॉस14: किसने जीता टिकट टु फिनाले, सवालों के घेरे में आए पारस छाबड़ा

जान कुमार सानू और रुबीना दिलैक निक्की तंबोली का मजाक बनाते नजर आए. रुबीना और राहुल एक बार फिर आपस में भिड़ते दिखाई पड़े. राहुल वैद्य ने निक्की तंबोली को नौटंकी कहा. निक्की को लगता है कि राहुल वैद्य इनसिक्योर हैं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन
रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन

बिग बॉस 14 के गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत हुई टास्क की तैयारियों से. निक्की तंबोली ने रुबीना दिलैक से कहा कि वह टास्क में उनका सपोर्ट करेंगी. निक्की ने रुबीना से कहा कि उनके पास टास्क के लिए ये आइडिया है कि वह मिर्ची लेकर राहुल वैद्य की आंखों में डाल दें. हालांकि रुबीना उन्हें समझाती नजर आईं. रुबीना को लगता है कि निक्की तंबोली का दिमाग कनफ्यूज है. वहीं निक्की को लगता है कि रुबीना अपने पति अभिनव पर इमोशनली डिपेंडेंट हैं.

जान कुमार सानू और रुबीना दिलैक निक्की तंबोली का मजाक बनाते नजर आए. रुबीना और राहुल एक बार फिर आपस में भिड़ते दिखाई पड़े. राहुल वैद्य ने निक्की तंबोली को नौटंकी कहा. निक्की को लगता है कि राहुल वैद्य इनसिक्योर हैं. अली गोनी पारस छाबड़ा से नियमों के बारे में बात करते नजर आए. अली गोनी इस बात पर गुस्सा करते दिखे कि बहुत से लोग राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक को सपोर्ट कर रहे हैं.

अली गोनी ने साफ कहा कि यदि वह डिसक्वालिफाय हुए तो वह किसी को भी फिनाले तक नहीं जाने देंगे. एक दौर में अच्छी दोस्त रहीं रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन एक बार फिर से आपस में भिड़ती दिखाई पड़ीं. ज्योति ने कहा कि जैस्मिन ने घर के बाहर जाकर क्या कुछ बोला है वो उन्हें पता है. राहुल वैद्य ने रुबीना से कहा कि वह अपनी बहन को शांत कराएं.

Advertisement

अली गोनी टिकट टु फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं. राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक सैक को लेकर आपस में लड़ते दिखाई पड़े. राखी सावंत ने कहा कि उन्हें लगता है कि रुबीना दिलैक ये टास्क जीत जाएंगी. रुबीना ने देवोलीना को समझाया कि वह विंदू दारा सिंह की इज्जत करें. पारस छाबड़ा ने रुबीना दिलैक को ये टास्क जिता दिया. इस वजह से घर के सभी सदस्य पारस पर भड़कते दिखाई पड़े.

राहुल वैद्य और अली गोनी ने पारस छाबड़ा से कहा कि उन्होंने गलत निर्णय लिया है. हर किसी को यही लग रहा है कि पारस रुबीना की साइड ले रहा है. देवोलीना एक बार फिर से बेकाबू होती दिखाई पड़ी. हालांकि पारस ने अपना डिलीजन कायम रखते हुए रुबीना को विजेता घोषित किया. अली गोनी ने पारस से कहा कि वह एक बार फिर से रूल बुक पढ़ें. रुबीना दिलैक ने निक्की तंबोली को इस हफ्ते सेव किया और उन्हें सीधा फिनाले में भेज दिया.

 

Advertisement
Advertisement