scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 के घर से बाहर आईं गौहर खान, बॉयफ्रेंड जैद ने 'क्‍वीन' का किया स्वागत

गौहर अब जहां अपने घर वापस लौटकर खुश हैं, वहीं 'बिग बॉस' के साथियों को छोड़ने के कारण थोड़ी मायूस भी. लेकिन गौहर की मायूसी पर खुशियां की चमक लेकर आए हैं, उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार. जैद ने अपनी 'क्‍वीन' गौहर के घर लौटने पर उनका स्‍वागत किया है.

Advertisement
X
जैद दरबार और गौहर खान
जैद दरबार और गौहर खान

टीवी की फेवरेट गौहर खान 'बिग बॉस 14' में दो हफ्तों का समय बिताकर वापस अपने घर लौट आई हैं. शो में गौहर के बेबाक अंदाज ने दर्शकों को उनका दीवाना बनाया. गौहर ने शो में दो और सीनियर सदस्‍यों सिद्धार्थ शुक्‍ला और हिना खान के साथ एंट्री की थी. बजर टास्‍क में जिस तरह गौहर ने स्‍टैंड लिया और सिद्धार्थ की टीम को हराया, उसकी वजह उनकी खूब तारीफ हो रही है. 

गौहर अब जहां अपने घर वापस लौटकर खुश हैं, वहीं 'बिग बॉस' के साथियों को छोड़ने के कारण थोड़ी मायूस भी. लेकिन गौहर की मायूसी पर खुशियां की चमक लेकर आए हैं, उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार. जैद ने अपनी 'क्‍वीन' गौहर के घर लौटने पर उनका स्‍वागत किया है.

जैद ने इंस्‍टग्राम पर गौहर के साथ अपनी फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने एक क्‍यूट सा मेसेज भी लिखा. फोटो में गौहर और जैद फिर से एक-दूसरे का साथ पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. जैद कैप्‍शन लिखते हैं, 'हमेशा की तरह कातिलाना. वेलकम बैक क्‍वीन! जिंदगी की राह में तुम्‍हें और सफलता, और ताकत मिले.'

शादी करने वाले हैं जैद और गौहर?

जैद के इस पोस्‍ट पर गौहर ने भी प्‍यार भरा रिप्‍लाई किया है. गौहर ने लिखा, 'शुक्रिया जैद. हर एक चीज के लिए शुक्रिया.' बता दें कि जैद दरबार मशहूर संगीतकार इस्‍माइल दरबार के बेटे हैं. लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि गौहर और जैद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement

बीते दिनों ऐसी खबरें भी आईं कि 'बिग बॉस 14' से बाहर आने के ठीक बाद गौहर , जैद से शादी करने वाली हैं. यह भी बताया गया कि 22 नवंबर को जैद और गौहर की शादी होनी है. मुंबई में एक निजी समारोह में जैद और गौहर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. हालांकि, इन खबरों की पुष्टि न जैद और न ही गौहर ने की है.

 

Advertisement
Advertisement