scorecardresearch
 

Bhool Chuk Maaf Trailer: भारी ट्रेजडी में फंसे राजकुमार राव... मजेदार है 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों की शादी होने की बात चल रही है. लेकिन उनकी शादी इतनी आसानी से नहीं हो पाती. रंजन की लाइफ में भारी ट्रैजिडी आ गई है जिससे उसे निकलना होता है.

Advertisement
X
राजकुमार राव वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ
राजकुमार राव वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ

राजकुमार राव इन दिनों हर तरफ अपनी सक्सेस के कारण छाए हुए हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. उनकी नई फिल्म 'भूल चूक माफ' का भी इंतजार हो रहा है. कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय किया था. राजकुमार अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे थे. अब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है जिससे कहानी और उसके किरदार के बारे में थोड़ा और अंदाजा लगाया जा सकता है.

राजकुमार-वामिका की 'भूल चूक माफ' का नया ट्रेलर

फिल्म की कहानी वाराणसी में रह रहे दो प्रेमी रंजन और तितली की है जो शादी करना चाहते हैं. दोनों साथ रहने के लिए घर से भाग जाते हैं लेकिन घरवाले पुलिस की मदद से उन्हें ढूंढ लेते हैं. अब दोनों दोबारा ना भागें इसलिए उनकी शादी पक्की करने का फैसला किया जाता है. मगर रंजन के सामने एक शर्त रखी जाती है कि वो दो महीने के अंदर सरकारी नौकरी ढूंढ ले, तभी तितली उसकी होगी. अब रंजन बहुत मेहनत करके, भगवान के सामने मन्नत रखकर सरकारी नौकरी पा लेता है. 

देखें 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर:

दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाती है लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आ जाता है. रंजन की लाइफ में टाइम लूप जैसी ट्रैजिडी आ जाती है. वो अपनी शादी का दिन आने का इंतजार करता है लेकिन वो दिन इतना जिद्दी है कि आता ही नहीं. ऐसे में वो परेशान इधर-उधर घूमता रहता है. अब क्या रंजन इस टाइम लूप की समस्या से बाहर निकल पाएगा, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Advertisement

फिल्म में उनके अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव जैसे कलाकार हैं. उनकी फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. 'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले 'महारानी' जैसी वेब सीरीज डायरेक्ट की है. इस फिल्म से राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. 

बात करें एक्ट्रेस वामिका गब्बी की, तो ये उनकी पहली बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म होने वाली है. इससे पहले वो 'बेबी जॉन', 'माई', '83' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement