राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' काफी पंगों के बाद शुक्रवार को फाइनली थिएटर्स तक पहुंच गई. ये फिल्म 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी मगर ऑपरेशन सिंदूर के बीच मेकर्स ने इसकी रिलीज टाल दी. इसे 16 मई को ओटीटी रिलीज के लिए शिड्यूल कर दिया गया. मगर इस बीच एक बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन के साथ मेकर्स का कानूनी विवाद भी हुआ, जो सुलझने के बाद आखिरकार 'भूल चूक माफ' बीते शुक्रवार थिएटर्स तक पहुंच पाई.
इतने पंगों के बाद आ रही इस फिल्म से ट्रेड एक्सपर्ट्स को बहुत अच्छी कमाई की उम्मीद नहीं थी. मगर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ने पहले वीकेंड में जैसी चौंकाने वाली कमाई की है, वो इशारा कर रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हो सकती है.
टिकट पर ऑफर ने दिलाई शानदार शुरुआत
'भूल चूक माफ' शुक्रवार को टिकट पर बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ रिलीज हुई. पहले दिन बुक माय शॉप समेत कई ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म के टिकट पर भारी डिस्काउंट रहा. कई थिएटर्स में तो दर्शकों को टिकट पर 100-150 रुपये तक का डिस्काउंट मिला.
इस खास ऑफर ने 'भूल चूक माफ' को दमदार शुरुआत दिलाई और पहले दिन से ही दर्शकों ने इस साइंस-फिक्शन कॉमेडी को पसंद करना शुरू कर दिया. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. जबकि रिलीज से पहले इससे 5 करोड़ की भी उम्मीद नहीं की जा रही थी.
पहले दिन हुई दमदार शुरुआत ने 'भूल चूक माफ' को दूसरे दिन बहुत फायदा पहुंचाया और फिल्म की कमाई बढ़कर 10 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गई. रविवार फिर से इस फिल्म के लिए एक बेहतरीन जंप लेकर आया और तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 11.70 करोड़ रुपये तक गई. यानी पहले वीकेंड में 'भूल चूक माफ' का टोटल कलेक्शन 28.71 करोड़ रुपये रहा.
छोटे बजट की बड़ी हिट बन सकती है 'भूल चूक माफ'
मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी 'भूल चूक माफ' का रिपोर्टेड बजट 50 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म की ओपनिंग ही इशारा कर रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई करने वाली है. पिछले कुछ समय में मैडॉक फिल्म्स ने कम बजट वाली कई अच्छी कामयाब फिल्में दी हैं. इनमें 'जरा हटके जरा बचके', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'मुंज्या' जैसी बड़ी हिट्स शामिल हैं.
सारे विवादों के बाद 'भूल चूक माफ' के लिए मेकर्स ने थिएट्रिकल और ओटीटी रिलीज के बीच दो हफ्ते का विंडो रखा है. यानी इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई करने के लिए दो हफ्ते का वक्त है. जिस तरह ये इसकी कमाई चल रही है, पूरा चांस है कि पहले हफ्ते में ही इसका कलेक्शन 43 करोड़ से 45 करोड़ के बीच रहेगा. ऐसे में सिर्फ दो हफ्ते की कमाई से ही 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फिल्म साबित हो जाएगी.