राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' ने पिछले दिनों कई सारी मुसीबतों का सामना किया. पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अप्रैल 2025 रखी थी. लेकिन बाद में उसे बदलकर 9 मई किया. फिर जब फिल्म की रिलीज डेट पास आई, तब 'ऑपरेशन सिंदूर' के कारण मेकर्स ने इसे सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि उनके इस कदम से 'पी वी आर' खफा हुआ और मैडॉक फिल्म्स पर सीधा केस कर दिया.
पहले दिन इतना कमा पाई 'भूल चूक माफ'
बात इतनी आगे गई कि मेकर्स को फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज करनी पड़ी. अब, 23 मई को फिल्म आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हुई जिसके पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. राजकुमार राव की फिल्म ने अपने पहले दिन काफी धीमी ओपनिंग की. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो 'भूल चूक माफ' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 6.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. फिल्म की ऑक्यूपेंसी इस दौरान देशभर में करीब 19.36% देखी गई. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.
देखें 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर:
फिल्म के मेकर्स ने अपनी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पर कई शानदार ऑफर्स निकाले थे. उन्होंने अपनी फिल्म की टिकट पर करीब 100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर निकाला. जिसके बाद टिकट का प्राइज सिर्फ 10-25 रुपये तक आ रहा है. ये ऑफर्स ऑडियंस को 'बुक माइ शो', 'डिस्ट्रिक्ट' जैसे मूवी टिकट बुकिंग वेबसाइट पर मिल रहे हैं. इसके अलावा, कई सारे बैंक ऑफर्स भी मूवी टिकट बुकिंग्स पर मिल रहे हैं. जिसके बाद इतने सारे ऑफर्स से ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि फिल्म ने असल में की कितनी कमाई की.
दो हफ्तों के बाद ओटीटी पर आएगी फिल्म
'भूल चूक माफ' थिएटर्स में 23 मई को लगी है. लेकिन ये फिल्म दो हफ्तों के बाद सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजॉन प्राइम' पर रिलीज हो जाएगी. इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री काफी मुश्किल में भी है. ऑडियंस फिल्में देखने थिएटर्स नहीं जा रही हैं जिससे फिल्ममेकर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ऐसे में सिर्फ दो हफ्तों के अंदर 'भूल चूक माफ' का सीधा ओटीटी पर आना एक बहुत बड़ी परेशानी है. लोग फिल्मों को थिएटर्स में कम, ओटीटी पर ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में राजकुमार और वामिका की फिल्म थिएटर्स से कितनी कमाई कर पाएगी, ये देखने वाली बात होगी.