साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान तो आपको याद ही होगी. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 7 साल पूरे हो गए हैं. इसकी कहानी बाहुबली के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. फैंस के लिए गुडन्यूज ये है कि फिल्म का सीक्वल बनना कंफर्म हो गया है. जानते हैं बजरंगी भाईजान 2 की कहानी, टाइटल को लेकर क्या नया अपडेट आया है.
बजरंगी भाईजान बननी कंफर्म
बजरंगी भाईजान के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने पिंकविला से बातचीत में इसके सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बजरंगी भाईजान 2 लॉक हो चुकी है. इसकी स्टोरी उन्होंने सलमान खान को सुना दी है. उन्हें इसकी कहानी बेहद पसंद आई है. अब सलमान खान को फिल्म के शूट पर फैसला लेना है और टाइमलाइन तय करनी है. बजरंगी भाईजान का सीक्वल इसके पहले पार्ट के आगे की कहानी होगी.
बजरंगी भाईजान 2 कब बनेगी?
वे कहते हैं- हां, बजरंगी भाईजान 2 की कहानी में 8-10 साल का गैप होगा. मुझे उम्मीद है कि इसका सीक्वल पहले पार्ट से कम नहीं होगा. सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान होगा. बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सामने आए इस अपडेट ने तो फैंस का दिन ही बना दिया है. पहली बात तो इस मूवी का सीक्वल बन रहा है. फिर उसमें सलमान खान नजर आएंगे. सलमान खान को बजरंगी के कैरेक्टर में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
बजरंगी भाईजान फिल्म में सलमान खान का रोल काफी पसंद किया गया था. उनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीता था. सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा नजर आई थीं. हर्षाली ने मुन्नी का रोल प्ले किया था. बीते 7 सालों में 'सलमान की मुन्नी' भी बड़ी हो चुकी है. सीक्वल का पार्ट सलमान खान तो होंगे ही अब हर्षाली मल्होत्रा भी इसका हिस्सा होंगी या नहीं अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. करीना कपूर खान सलमान की लेडीलव के रोल में थीं, उनकी कास्टिंग पर भी सस्पेंस है. बॉक्स ऑफिस पर बजरंगी भाईजान ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.
फैंस को फिल्म के बनने का इंतजार
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद उनकी टाइगर 3 पाइपलाइन में है. जो कि अगले साल रिलीज होगी. सलमान के पास नो एंट्री 2, दबंग 4 भी है. इतने सारे वर्क कमिटमेंट्स के बीच सलमान खान कब बजरंगी भाईजान 2 पर काम शुरू करते हैं इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. फैंस तो चाहते हैं सलमान खान जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दें. क्यों सही कहा ना?