बादशाह की बॉलीवुड के बेहतरीन रैपर में गिनती होती है. हाल ही में उनके सॉन्ग 'पानी-पानी' की एक झलक देखने को मिली थी. तब से उनके फैंस उनके नए सॉन्ग 'पानी-पानी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आपको बता दें उनके फैंस का ये इंतजार खत्म हुआ क्योंकि बादशाह का सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में बादशाह के संग जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल प्ले करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में बादशाह और जैकलीन की केमिस्ट्री फैंस को बेहद लुभा रही है.
बादशाह-जैकलीन का सॉन्ग हुआ रिलीज
बादशाह का यह सॉन्ग जैकलीन से शुरू होता है जहां वे रेत पर खड़ी नजर आती हैं. उनके आउटफिट की बात करें तो वे राजस्थानी घागरे में नजर आ रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो में सिर्फ जैकलीन और बादशाह ही नहीं बल्कि सिंगर आस्था गिल भी नजर आ रही हैं. यह गाना खुद बादशाह ने कंपोज किया है और आस्था गिल ने गाया है. सॉन्ग के लिरिक्स की बात करें तो वे बादशाह और आस्था ने लिखे हैं. वहीं कोरियोग्राफी पियुष भगत ने शाजिया सामजी ने की है.
तुम्हारी याद आती है... बेटी सोनम कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर का पोस्ट
म्यूजिक वीडियो को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और अब तक इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग दोनों के इस सॉन्ग को बेहद पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस और रैपर बादशाह सॉन्ग गेंदा फूल में नजर आए थे.
5G रेडिएशन: कोर्ट की फटकार के बाद बोलीं जूही- शोर में जरूरी मैसेज कहीं खो गया
गेंदा फूल में नजर आए थे साथ
सॉन्ग गेंदा फूल की बात करें तो यह गाना बादशाह और पायल देव ने गाया है. इस सॉन्ग में पंजाबी और बंगाली म्यूजिक का फ्यूजन किया गया है. अब दोनों के नए सॉन्ग 'पानी पानी' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये सॉन्ग बादशाह के अभी तक के गानों में से बेहतरीन नजर आ रहा है. दोनों का यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है और इससे ये साफ पता चल रहा है कि दर्शकों को ये गाना बेहद दिलचस्प लग रहा है.