scorecardresearch
 

पिता इरफान के निधन के बाद बाबिल को मिला था फैंस का बेशुमार प्यार, हुए हैरान, बोले- लत लग गई थी

इरफान खान के बेटे बाबिल खान का कहना है कि उनके पिता के निधन के बाद उन्हें लोगों की तरफ से अचानक बहुत सारा प्यार मिल रहा था, जिसकी उन्हें लत लग गई थी. वो सिर्फ लोगों की ही बातें सुन रहे थे जो बाबिल मानते हैं कि गलत था. मगर इसका अंदाजा उन्हें नहीं लग पाया था.

Advertisement
X
बाबिल खान, इरफान खान
बाबिल खान, इरफान खान

एक्टर इरफान खान का जब साल 2020 में निधन हुआ था, तब पूरा बॉलीवुड उनके जाने के गम में था. उनके काम से हर कोई प्यार करता था और यही वजह थी कि वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उनकी मौत से पत्नी सुतापा सिकंदर और बेटे बाबिल खान को गहरा सदमा लगा था. हालांकि, इस दौरान इरफान के बेटे बाबिल को फैंस का भरपूर प्यार मिला. 

पिता की मौत के बाद बाबिल को मिला लोगों से प्यार

बाबिल ने न्यूज 18 'शोशा' को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने हमेशा लोगों का प्यार चाहा है. मगर पिता की मौत के बाद उन्हें अचानक लोगों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिलने लगा जिसकी उन्हें लत लग गई थी. यही चीज बाद में उनके अकेलेपन का भी कारण बन गई थी. बाबिल ने कहा, 'मुझे पहली बार लोगों ने तब अटेंशन देना शुरू की, जब वो मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे. बाबा के जाने के बाद, मुझे बहुत सारे लोगों से अटेंशन मिलने लगी और वो एक तरह का नशा सा था.'

'मैंने देखा बहुत सारे लोग मुझसे प्यार कर रहे हैं. मुझे बचपन से ही ये चाहत थी कि लोग मुझे बहुत प्यार करें. ये सबकुछ इतना अचानक से हुआ कि मुझे इस बात का एहसास नहीं हो पाया कि मुझे इसकी लत लग गई है. उस वक्त मुझे लग रहा था कि मैं बहुत ध्यान और प्यार से अटेंशन वाली दुनिया की तरफ बढ़ रहा हूं. लेकिन असलियत में मैं अपनी काबिलियत को दूसरों की बातों और उनकी राय के बल पर जज कर रहा था. मगर समय के साथ जिंदगी ने मुझे ये सबकुछ भी सिखाया है.'

Advertisement

लोगों की राय मानने लगे थे बाबिल, उनके अटेंशन की लगी लत

बाबिल खान अपने फिल्मी करियर के शुरुआती मोड़ पर खड़े हैं. अभी तक उनके कुछ शानदार प्रोजेक्ट्स आ चुके हैं. लेकिन फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर उनके अच्छे स्वभाव और बर्ताव के लिए ट्रोल करते हैं. लेकिन बाबिल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बारे में बन रहे मीम्स से कोई परेशानी नहीं, लेकिन पिता इरफान का मीम देखकर उन्हें बहुत दुख पहुंचा था. बात करें बाबिल के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी नई फिल्म 'लॉगआउट' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement