scorecardresearch
 

जब 8 साल की उम्र में आयुष्मान खुराना ने देखी थी अपने फेवरेट स्टार शाहरुख खान की फिल्म

एक्टर आयुष्मान खुराना भले ही आज बॉलीवुड के फस्टेस्ट ग्रोइंग सुपरस्टार हैं मगर वे आज भी काफी डाउन टू अर्थ हैं. वे सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी प्रेरणा मानते आए हैं और उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान की एक फिल्म से जुड़ा पुराना किस्सा शेयर किया.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना संग शाहरुख खान
आयुष्मान खुराना संग शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान की मैडम मेमसाब के 28 साल पूरे
  • आयुष्मान खुराना ने 8 साल की उम्र में देखी थी शूटिंग
  • सोशल मीडिया पर किया शेयर

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है. एक्टर अपने अभिनय और अंदाज से लोगों का दिल जीतते आए हैं. उनके फैन्स में तो बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना भले ही आज बॉलीवुड के फस्टेस्ट ग्रोइंग सुपरस्टार हैं मगर वे आज भी काफी डाउन टू अर्थ हैं. वे सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी प्रेरणा मानते आए हैं और उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान की एक फिल्म से जुड़ा पुराना किस्सा शेयर किया. 

किंग खान के फिल्म की शूटिंग जब 8 साल की उम्र में देखी

दरअसल शाहरुख खान की फिल्म माया मेमसाब के 28 साल पूरे होने पर बॉलीवुड डायरेक्ट ने किंग खान की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. फिल्म के एक पार्ट की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुई थी. आयुष्मान खुराना भी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीं पर थे. उन्होंने थ्रोबैक फोटो पर कमेंट करते हुए कहा- ये कसौली जगह थी. मैंने ये शूट देखी थी. मैं उस समय 8 साल का था. इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया. 

शाहरुख खान की पुरानी फिल्म की तस्वीर
शाहरुख खान की पुरानी फिल्म की तस्वीर

बड़ी स्टार कास्ट थी माया मेमसाब में

फिल्म माया मेमसाब की बात करें तो ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपा साही नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में फारूक शेख, श्रीराम लागो, रघुबीर यादव, राज बब्बर, परेश रावल और ओम पुरी नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया था. 

Advertisement

'सांवले रंग' की वजह से एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, दर्ज हुई शिकायत

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा आयुष्मान

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मा खुराना ने अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में वे वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वे अनुभव सिन्हां संग फिल्म अनेक की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. वे रकुल प्रीत सिंह संग भी एक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो वे फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं. इसकी शूटिंग अभी जारी है और ये एक बड़े बजट की फिल्म है.


 

Advertisement
Advertisement