फिल्म अतरंगी रे के दो बड़े स्टारकास्ट अक्षय कुमार और धनुष की सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते नजर आए थे. इंस्टाग्राम पर अक्षय ने धनुष संग अपनी एक सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में अक्षय ने जहां ग्रे जंपसूट और ब्लैक कैप में नजर आ रहे हैं. वहीं धनुष ने ब्लैक टी-शर्च और नेवी ब्लू रंग की जैकेट कैरी की है, जिसे लाइट ब्लू पैंट संग टीमअप किया है.
इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, अतंरगी रे के मेरे को-स्टार धनुष मेरे पास आकर कहते हैं, मैं हमेशा आपकी ओर देखता हूं. मैंने भी जवाब दिया, मैं तुम्हारी टैलेंट को देखता हूं. फिर हम दोनों ऊपर की ओर देखते हैं. फिर ये हुआ... धनुष ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, अतरंगी रे का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया सर, आपके साथ काम कर बहुत मजा आया.
पिछले महीने ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म में अक्षय और धनुष के अलावा सारा अली खान भी अहम भूमिका में हैं. लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म के इस ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के गानें भी फैंस द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. चकाचक में जहां सारा कमर थिरकातीं नजर आ रही हैं. तो वहीं अरिजीत सिंह की आवाज में रोमांटिक ट्रैक जरा रेत सी भी काफी पॉप्युलर हो रहा है.
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. पिछले दिनों फिल्म का राइटर हिमांशू ने इंटरव्यू के दौरान अतरंगी रे का जिक्र करते हुए कहते हैं, यह फिल्म आपको प्यार से प्यार करवा देगी. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं. मैं खुश को खुशनसीब मानता हूं कि इसका हिस्सा बनने का मौका मिला है. पूरी कास्ट ने बेहतरीन काम किया है.
ये भी पढ़ें