scorecardresearch
 

83 के नए गाने Bigadne De में दिखी क्रिकेट टीम की मस्ती, देखें Video

बेनी दयाल द्वारा गाया गया और प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध, यह गाना भारतीय क्रिकेट टीम की भावना को प्रदर्शित करता है. गाने में रणवीर सिंह और उनकी टीम मैच की प्रैक्टिस, मस्ती और ट्रेवल करती नजर आ रही हैं. 'बिगड़ने दे' हमें इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया की तैयारी और पर्दे के पीछे की मस्ती से रूबरू करवाता है.

Advertisement
X
बिगड़ने दो गाने का एक सीन
बिगड़ने दो गाने का एक सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाने में दिखी क्रिकेट टीम की मस्ती
  • रणवीर बने हैं कपिल देव
  • क्रिसमस के मौके पर आएगी फिल्म

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' निश्चित रूप से 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. ये फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म '83' के गाने सिचुएशनल हैं और फिल्म के परिवेश के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं. इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स ड्रामा से इंस्पिरेशनल सॉन्ग 'लहरा दो' लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म से एक और गाना 'बिगड़ने दे' लॉन्च कर दिया है. इसमें रणवीर सिंह और बाकी एक्टर्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

गाने में दिखी क्रिकेट टीम की मस्ती

बेनी दयाल द्वारा गाया गया और प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध, यह गाना भारतीय क्रिकेट टीम की भावना को प्रदर्शित करता है. गाने में रणवीर सिंह और उनकी टीम मैच की प्रैक्टिस, मस्ती और ट्रेवल करती नजर आ रही हैं. 'बिगड़ने दे' हमें इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया की तैयारी और पर्दे के पीछे की मस्ती से रूबरू करवाता है.

'मैं एक इंसान हूं, बुरा लगा', संघर्ष के दिनों में अपमानित होने पर छलका Pankaj Tripathi का दर्द

ये एक्टर्स निभा रहे रोल्स

रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, अक्किनेनी नागार्जुन की अन्नपूर्णा स्टूडियो, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस ने फिल्म '83' के तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है. पृथ्वीराज प्रोडक्शन और किच्छा सुदीप की शालिनी आर्ट्स फिल्म को मलयालम और कन्नड़ वर्जन प्रस्तुत करने के लिए तैयार है.

कानूनी पचड़े में फंसी रणवीर सिंह की '83', Deepika Padukone समेत को-प्रोड्यूसर्स पर धोखाधड़ी का केस

क्रिसमस के मौके पर आएगी फिल्म

रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की फिल्म '83', 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है.

 

Advertisement
Advertisement