क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के अफेयर के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. दोनों ने भले ही पब्लिक में एक दूसरे के बारे में बात ना की हो, लेकिन सोशल मीडिया जरूर उनका प्यार देखा जा सकता है. राहुल और अथिया एक दूसरे के दीवाने हैं और इंस्टाग्राम पर अपना रिश्ता ऑफिशियल कर चुके हैं. अब के एल राहुल ने वैलेंटाइन डे के मौके पर गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को विश किया है.
राहुल ने किया अथिया को विश
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अथिया की एक थ्रोबैक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में अथिया और राहुल दोनों साथ खड़े हैं. फोटो में अथिया ने ब्लैक डेनिम के साथ प्रिंटेंड फुल स्लीव टॉप पहना हुआ है. केएल राहुल उनके साथ सफेद टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहन खड़े हैं. राहुल के एक हाथ में लाल और काले रंग की चेक वाली शर्ट है. यह तस्वीर शायद पिछले साल गर्मियों की है जब अथिया, राहुल के साथ यूके दौरे पर गई थीं.
राहुल ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''हैप्पी (हार्ट इमोजी) डे.' इसपर अथिया ने भी रिएक्ट किया है. अथिया ने कमेंट में हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं दोनों की दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर ने कमेंट किया- 'ओह्ह ये मैं क्या देख रही हूं दो शैतान.'
Athiya Shetty ने पहनी KL Rahul की हुडी, फोटोज देख फैन्स बोले- Cute लग रही हो
अथिया शेट्टी और केएल राहुल अक्सर एक दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले अथिया ने राहुल को बर्थडे विश किया था. इसके अलावा अथिया शेट्टी को कई बार बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े भी पहने हुए देखा गया है. पिछले महीने खबर आई थी कि अथिया और राहुल जल्द शादी करने वाले हैं. साथ ही यह भी कहा गया था कि अथिया के भाई अहान शेट्टी भी अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी करेंगे. इस खबर को खारिज करते हुए सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया था. सुनील इस अफवाह से काफी नाराज थे.