फिल्म इंडस्ट्री में अशोक कुमार का नाम इज्जत और सम्मान के साथ लिया जाता है. वे बंगाल से मुंबई फिल्मों में काम करने के लिए आनेवालों में शुरुआती लोगों में थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में काम शुरू किया और अपनी धाक जमा ली. अशोक कुमार बहुत ही प्रतिभाशाली शख्सियत थे. मगर फिल्मों में आने से पहले अशोक कुमार एक लेब असिस्टेंट हुआ करते थे. अशोक कुमार के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें.
अशोक कुमार का जन्म 13 अक्टूबर, 1911 को भागलपुर में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले अशोक कुमार एक लैब असिस्टेंट के तौर पर काम किया करते थे. मगर बाद में उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने की ठानी. अशोक कुमार के दोनों छोटे भाई किशोर कुमार और अनूप कुमार भी एक्टर थे. अशोक कुमार जब इंडस्ट्री में आए उस दौरान बोलती फिल्मों की शुरुआत ही हुई थी. उनकी एक्टिंग और स्टाइल को पसंद किया गया और डायरेक्टर उनके पास फिल्में लेकर आने लगे. इसके बाद दादामुनी की गाड़ी चल पड़ी.
अशोक कुमार का करियर 6 दशक लंबा रहा है. एक्टर ने इंडस्ट्री में जितना काम किया है उतना शायद सबके बस की बात नहीं होती. अशोक कुमार की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो उसमें जीवन नैया, अछूत कन्या, किस्मत, महल, चलती का नाम गाड़ी, गुमराह चित्रलेखा, आशिर्वाद, छोटी सी बात, मिली, आनंद आश्रम, खट्टा मीठा, खूबसूरत, शौकीन, मिस्टर इंडिया और मेरे दामाद जैसी फिल्में शामिल हैं. अशोक कुमार सिर्फ एक एक्टर ही नहीं थे. वे एक सिंगर भी थे और उन्होंने तबला भी सीखा हुआ था. इसके अलावा उनकी एक कला हमेशा अंडररेटेड रह गई. वे एक अच्छे पेंटर भी थे. इसके अलावा वे होमियोपैथ की प्रैक्टिस भी किया करते थे.
90 साल की उम्र में निधन
एक्टर की आखिरी फिल्म आंखों में तुम हो थी जो साल 1997 में रिलीज की गई थी. 10 दिसंबर, 2001 को एक्टर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया था.