पैरेंट्स का सोशल प्लैटफॉर्म पर होना कई बार बच्चों को परेशान कर देता है. बच्चों को लगता है कि परिवार वाले सोशल कनेक्ट होने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को स्टॉक करने के मकसद से आते हैं. अर्जुन कपूर का भी कुछ ऐसा ही मानना है. अर्जुन को लगता है कि उनके पापा बोनी कपूर ने अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है.
हालांकि बोनी कपूर के बड़े बेटे व एक्टर अर्जुन कपूर ने पापा के सोशल मीडिया डेब्यू करने पर उनका फनी अंदाज में स्वागत किया है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लेते हुए अर्जुन ने इसकी अनाउंसमेंट की है. अर्जुन लिखते हैं, तो यह हुआ है, पापा फाइनली इंस्टाग्राम पर हैं ताकि वे अपने बच्चों को ट्रैक कर सकें और दुनिया को अपना फैशनेबल साइड दिखा सकें.
बेटियों ने भी कहा, वेलकम
दूसरी तरफ बोनी कपूर की बेटियों ने भी पापा को वेलकम करते हुए सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की है. जाह्नवी कपूर पापा संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखती हैं, Hi Papa साथ ही हार्ट इमोजी संग उनको वेलकम कहती हैं. खुशी कपूर अपने पापा को इंस्टा प्रो डिक्लेयर करते हुए उनका स्वागत करती हैं. हालांकि अभी तक बोनी कपूर का अकाउंट वैरिफाइड नहीं हुआ है. हालांकि ज्वाइन करते ही 4000 हजार फॉलोअर्स उन्होंने मात्र एक दिन में हासिल कर लिए हैं.
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के लहंगे को मारी लात, यूजर्स ने दी शादी ना करने की सलाह
लव रंजन की फिल्म में बतौर एक्टर नजर आएंगे बोनी
बोनी कपूर ने अपने करियर की शुरूआत मुगल ए आजम फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी. इसके बाद हम पांच, वो सात दिन, जुदाई, पुकार, नो एंट्री और सिर्फ तुम जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. बोनी ने पहले मोना कपूर से शादी की थी, जिनसे उन्हें अर्जुन और अंशुला हैं. इसके बाद बोनी ने बॉलीवुड दीवा श्रीदेवी से शादी की. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटी जाह्नवी और खुशी है. बोनी इन दिनों अपनी फिल्म की सिलसिले में दिल्ली में हैं. जहां वे एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. लव रंजन की इस फिल्म में बोनी कपूर रणबीर और श्रद्धा कपूर संग स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें