अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एकदम पक्के वाले जेंटलमैन हैं. ये एक बार फिर कन्फर्म हो गया है. अपनी नई फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) प्रमोट कर रहे अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक पैपराजी से अर्जुन जिस तरह बात कर रहे हैं उसकी फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं.
'एक विलेन रिटर्न्स' की टीम फिल्म प्रमोट करने के लिए एक इवेंट पर पहुंची थी, जहां एक पैपराजी का किसी से पंगा हो गया. वीडियो में पैपराजी का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. एक पैपराजी अकाउंट से इस इवेंट का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें अर्जुन और पैपराजी का ये इंटरेक्शन है.
शक्तिमान के बाद अब 'कैप्टन व्योम' भी नए अवतार में करेगा वापसी, सामने आईं डिटेल्स
जिससे पंगा हुआ, उसपर झपटने के लिए पैपराजी बड़े तैश में आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन अर्जुन ने उन्हें कसकर पकड़ा हुआ है और लड़ाई के लिए आगे बढ़ने से रोक रहे हैं. अर्जुन उन्हें शांति से समझा रहे हैं और बोल रहे हैं, "छोड़ो न, मेरे साथ है वो. मैं बात करूंगा उससे." यहां देखिए वीडियो:
अर्जुन की हो रही है तारीफ
वीडियो सामने आने के बाद फैन्स अर्जुन के इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आदमी सही है यार." वहीं दूसरे ने लिखा, "ये असली जेंटलमैन है." एक अन्य यूजर ने दूसरों को मामला समझाते हुए लिखा, "फोटोग्राफर पब्लिक में किसी से नाराज हो गया है, उससे बात करके अर्जुन कपूर समझा रहा है. बंदा अच्छा है अर्जुन कपूर."
'एक विलेन रिटर्न्स' टीम का खास प्रोमोशन
अर्जुन कपूर के साथ फिल्म में उनकी कोस्टार्स तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) भी मुंबई के एक मॉल में हुए इस इवेंट पर पहुंची थीं. 'एक विलेन रिटर्न्स' की टीम ने यहां पर एक लिम्का बुक रिकॉर्ड भी अटेम्प्ट किया. फिल्म के प्रोमोशन के लिए दिल की शेप में बने एक बैग में 8000 गुब्बारे हवा में टांगे गए थे और उन्हें 'एक विलेन रिटर्न्स' के एक्टर्स पर गिराया गया. फिल्म के गाने 'दिल' की कामयाबी को सेलेब्रेट करने के लिए ऐसा किया गया.
Ranbir Kapoor संग शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं आलिया भट्ट, क्या गलती से Karan Johar से बोल गये सच?
'एक विलेन रिटर्न्स' के ट्रेलर में अर्जुन की ट्रांसफॉर्मेशन को बहुत पसंद किया जा रहा है और फैन्स उनके नए लुक से बहुत इम्प्रेस हो रहे हैं. अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 29 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.