scorecardresearch
 

विराट की पारी पर पत्नी अनुष्का का इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत vs पाकिस्तान मैच के हीरो विराट कोहली साबित हुए. ऐसे में पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनके लिए खास पोस्ट लिखी है. अनुष्का ने पति की तारीफ करते हुए उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा. उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन मैच था.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत vs पाकिस्तान मैच के हीरो विराट कोहली साबित हुए. ऐसे में पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनके लिए खास पोस्ट लिखी है. अनुष्का ने पति की तारीफ करते हुए उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बेस्ट मैच था.

अनुष्का शर्मा ने टीवी पर मैच देखते हुए कुछ फोटोज को शेयर किया है. इनमें विराट कोहली को शॉट लगाते और आश्विन, रोहित शर्मा को गले लगाते देखा जा सकता है. जीत के पलों को कैप्चर करते हुए अनुष्का इमोशनल हो गईं. उन्होंने पति विराट कोहली के स्ट्रगल को याद किया और साथ ही उनकी मेहनत को सराहा है.

अनुष्का हुईं इमोशनल

फोटोज को शेयर कर अनुष्का शर्मा लिखती है, 'सुंदर! बेहद सुंदर! आज की रात तुमने कई लोगों की जिंदगी में खुशियां भर दी हैं और वो भी दिवाली की शाम को. तुम एक बेहतरीन इंसान हो मेरे प्यारे. तुम्हारा दृढ़ निश्चय और विश्वास जबरदस्त है. मैं ये कह सकती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी का बेस्ट मैच अभी देखा है. हालांकि हमारी बेटी अभी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों कमरे में चिल्लाते हुए नाच रही थी.

Advertisement

एक दिन वो समझेगी कि उसके पिता ने अपनी जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स खेली थी. वो भी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरने के बाद. ये समय दर्दभरा था लेकिन इससे वो पहले से ज्यादा ताकतवर और समझदार बनकर बाहर आए. मुझे तुमपर गर्व है. तुम्हारे ताकत हर तरफ फैलने वाली है और तुम मेरे प्यारे असीम हो. हर मुश्किल और खुशी में, मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी.'

देखें अनुष्का की पोस्ट: 

मेंटल हेल्थ की दिक्कतों से जूझ रहे थे विराट

विराट कोहली ने भारत vs पाकिस्तान मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट की परफॉरमेंस ने भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया. हर तरफ यही कहा जा रहा है कि किंग कोहली वापस आ गए हैं. विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वह पिछले काफी समय से वह खराब मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे. ऐसे में उनकी ये जीत फैंस के लिए प्रेरणा का कारण भी बनी है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, एंटेरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं. दोनों हर बड़े-छोटे पल में एक दूसरे का साथ देते हैं. विराट और अनुष्का ने दिसम्बर 2017 में शादी की थी. दोनों के पास एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है.

Advertisement
Advertisement